Shweta Tiwari की इस हरकत पर सलमान खान भी हो गए थे लट्टू, कहा – मेरे पर बिल मत फाड़ो…
Salman Khan जब किसी की तारीफ करते हैं, तो उसमे जरा भी कंजूसी नहीं करते हैं. दोस्तों के दोस्त कहे जाने वाले सलमान अक्सर अपने पुराने किस्सों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. सुपरस्टार के अपकमिंग प्रोजेक्ट पर भी फैन्स अपनी नजरें जमाए रहते हैं. फिलहाल भाईजान ‘सिंकदर’ को लेकर बिजी चल रहे हैं. ये फिल्म उनके लिए कई मायनों में खास है. ‘सिंकदर’ में सलमान खान का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. लेकिन इसी बीच सलमान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके साथ टीवी की टॉप एक्ट्रेस Shweta Tiwari भी नजर आ रही हैं.
दरअसल बिग बॉस सीजन 4 में श्वेता तिवारी ने भी शिरकत की थी. उनके सीजन को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अपने मशहूर टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ से घर-घर में अपनी पकड़ बना चुकीं श्वेता की फैन फॉलोइंग भी गजब की थी. ऐसे में उन्हें ये शो जीतने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. लेकिन जब हसीन श्वेता शो की शुरुआत में मंच पर पहुंची थीं, तो सलमान खान भी उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थे. एक पल तो ऐसा भी आया कि सलमान उनसे अपनी नजरें तक नहीं हटा पा रहे थे.
श्वेता तिवारी को देखते रह गए थे सलमान
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि श्वेता तिवारी अपने एब्स की एक्सरसाइज बताती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि उनका एक्सरसाइज करने का तारीका काफी अलग था. एक्ट्रेस डांस स्टेप की तरह अपने एब्स की एक्सरसाइज करती हैं. श्वेता की अदाएं देख सलमान उन्हें निहारते ही रह जाते हैं. भाईजान के चेहरे पर बड़ी-सी स्माइल होती है. सलमान कहते हैं, “वैसे ये आपने बहुत अच्छा किया है. एक बार वापस से दिखाइए न क्या किया आपने. मैं ही नहीं पूरा हिंदुस्तान देखना चाहता है. मेरे पर बिल मत फाड़ो आप लोग. एक बार..एक बार और प्लीज.”
View this post on Instagram
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan_25)
बिग बॉस 4 की विनर श्वेता तिवारी
सलमान की बातें सुनने के बाद श्वेता कहती हैं कि “प्रॉमिस कीजिए की आप भी करेंगे.” सलमान आगे कहते हैं, “मुझे ये करता देखने में कोई भी इंटरेस्टिड नहीं है. ये बॉयज स्पेशल है.” बिग बॉस के मंच पर श्वेता के सामने सलमान काफी ब्लश करते हुए भी नजर आते हैं. बिग बॉस 4 के दौरान श्वेता को सलमान की फेवरेट कंटेस्टेंट भी कहा गया था. वो अक्सर उन्हें गलत जाने पर टोका करते थे. कमाल की बात ये है कि श्वेता तिवारी ने इस शो की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी. इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.
जब श्वेता तिवारी शो की विनर बनी थीं, तो उस दौरान उनकी मां और बेटी पलक भी फाइनल में पहुंची थीं. सलमान ने पलक का स्वागत भी किया था. अब सालों बाद जब पलक तिवारी बड़ी हो चुकी हैं, तो सलमान ने उनके डेब्यू सॉन्ग का प्रमोशन भी किया था. इतना ही नहीं ‘बिजली-बिजली’ गाने के बाद सुपरस्टार ने पलक को अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी जान’ में काम करने का मौका भी दिया. सलमान के दिल को जो एक बार अच्छा लग जाता है, वो उसकी पूरी मदद करते हैं.