Sikandar में ‘दबंग’ का सॉलिड फार्मूला अपनाने जा रहे सलमान खान, करेंगे ये जोरदार काम

एक वक्त था कि Salman Khan हिट मशीन थे. लगातार उनकी फिल्में पैसा छाप रही थीं. इस समय बॉक्स ऑफिस पर उनका माहौल ठंडा है. 2023 में आई ‘टाइगर 3’ भी उम्मीद पर खरी नहीं उतरी. अब उनको आने वाली फिल्म Sikandar से भरपूर उम्मीद होगी. इसको ग्रैंड बनाने की पूरी कोशिश भी की जा रही है. इसमें ‘दबंग’ वाला फॉर्मूला लागू किया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि इसके दो गाने यूरोप में शूट किए जाएंगे. ये गाने कैसे होंगे, इनमें क्या होगा, हम इसे दबंग वाला फॉर्मूला क्यों कह रहे हैं, आइए विस्तार से बताते हैं.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिकंदर’ में दो अच्छे गाने रखने की कोशिश की जा रही है. प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला चाहते हैं कि ये गाने चार्टबस्टर साबित हों. सिर्फ ऑडियो के लिहाज से नहीं, इनके वीडियो भी बेहतरीन बनाए जाने की बात कही जा रही है. एक गाना डांस नंबर होगा और दूसरा होगा रोमांटिक सॉन्ग. दोनों में सलमान और रश्मिका एक साथ दिखेंगे.
यूरोप में शूट होंगे ‘सिकंदर’ के गाने
इन गानों को यूरोप में कहीं शूट किया जाएगा. अभी इसके शूट के लिए रेकी चल रही है. जल्द ही फाइनल लोकेशन लॉक की जाएगी. डायरेक्टर मुरगदास कोई जल्दी नहीं करना चाहते हैं. वो और साजिद मिलकर सलमान के इन गानों को अव्वल दर्जे का बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इन दोनों गानों को प्रीतम ने कम्पोज किया है. इससे पहले वो सलमान और साजिद नाडियाडवाला के साथ ‘किक’ में काम कर चुके हैं. उसके गाने भी खूब चले थे.
‘दबंग’ वाला हिट फॉर्मूला
फिलहाल प्रीतम की तरफ से दोनों गाने तैयार हैं, बस इनके शूट होने की देर है. इन दोनों गानों को संभवतः फिल्म के प्रमोशन में इस्तेमाल किया जाए. आजकल ये ट्रेंड है, ट्रेलर और टीजर के साथ दो से तीन गाने फिल्म की रिलीज से पहले जरूर आते हैं. इससे फिल्म का माहौल बनाने में मदद मिलती है. ‘सिकंदर’ में सलमान की ही एक फिल्म फिल्म ‘दबंग’ वाला फॉर्मूला इस्तेमाल करने की कोशिश की जा रही है. इसमें भी ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’ जैसा लव सॉन्ग और ‘हमका पीनी है’ जैसा डांस नंबर था. ये दोनों गाने बहुत हिट हुए थे. इन्हें साजिद-वाजिद की जोड़ी ने कम्पोज किया था. अब देखते हैं, ‘सिकंदर’ के लिए प्रीमत के बनाए गाने 2010 वाला जादू कर पाते हैं कि नहीं.
हालांकि ‘दबंग’ में ‘मुन्नी बदनाम’ जैसा आइटम सॉन्ग भी था. ‘सिकंदर’ के लिए अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि इसमें भी कुछ वैसा हो सकता है. लेकिन आजकल की कमर्शियल फिल्मों का जैसा ट्रेंड है, हो सकता है कि इसमें भी एक ऐसा ही गाना हो. फिर ये गाना रील में चलेगा और इससे सोशल मीडिया के जमाने में पिक्चर को हिट कराने में मदद मिलती है.
कैसा होगा सलमान का कैरेक्टर?
कहा जा रहा है कि सलमान इसमें कुछ ऐसा करने वाले हैं, जो उन्होंने इससे पहले नहीं किया है. ‘सिकंदर’ नाम के अनुसार ही उनका किरदार भी होगा. उसमें थोड़ा किंग वाला एटीट्यूड और एरोगेन्स होगा. फिल्म में एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भी दिया जाएगा. मूवी में सलमान एक बड़े सोशल रैकेट को एक्सपोज करेंगे. अब वो ऐसा कैसे करते हैं, फिल्म कैसी होती है, ये सब 2025 की ईद को पता चलेगा. काहे कि Sikandar इसी मौके पर रिलीज होने वाली है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *