Sikandar: 28 दिन बाद सलमान खान के फैन्स को मिलेगा बड़ा सरप्राइज! ‘सिकंदर’ से जुड़ा है खास कनेक्शन

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की अपडेट्स पर भाईजान की फैन आर्मी अपनी नजरें जमाए रखती है. ‘सिकंदर’ का दिल थामकर इंतजार हो रहा है. फिल्म की रिलीज में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन लोगों के बीच इसका क्रेज देखने लायक है. ‘सिकंदर’ के लिए सलमान खान ने पहली बार साउथ डायरेक्टर ए आर मुरुगदास के साथ हाथ मिलाया है. साउथ डायरेक्टर और बॉलीवुड सुपरस्टार की इस जोड़ी से हर किसी को काफी उम्मीदें हैं. इसी बीच पता चला है कि सलमान के जन्मदिन पर फैन्स को बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है.
27 दिसंबर को सलमान खान अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं. भाईजान का जन्मदिन उनके चाहने वालों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता है. इस खास मौके पर सलमान भी अपने फैन्स को खुश करने वाले हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 27 दिसंबर को सलमान खान की ‘सिकंदर’ का फर्स्ट लुक शेयर किया जाएगा. मेकर्स ने फैन्स की बेकरारी बढ़ाने के लिए सलमान के जन्मदिन की तारीख को चुना है.
सलमान के फैन्स को मिलेगा सरप्राइज
‘सिकंदर’ में सलमान खान दमदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे. फिल्म में उनके एक्शन और लुक्स पर काफी मेहनत की गई है. ऐसे में ‘सिकंदर’ का फर्स्ट लुक देखने लायक होगा. इस खबर के सामने आने के बाद फैन्स की खुशी सातवें आसमान पर है. ईद के मौके पर ‘सिकंदर’ को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में ईद और होली दोनों के स्पेशल गाने भी एड किए गए हैं. इतना ही नहीं एक्शन फिल्में पसंद करने वालों के लिए ये फिल्म मजेदार होने वाली है.

The first look poster of #SalmanKhan as #Sikandar is expected to be out on December 27, on his birthday.
Eid 2025 release. #SikandarOnEid2025 pic.twitter.com/dKpMRRAmPS
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) November 29, 2024

‘सिकंदर’ के एक्शन सीन्स पर काफी ध्यान दिया जा रहा है. मेकर्स फिल्म में एक ट्रेन का सीन भी रखने वाले हैं, जिसकी शूटिंग भी जल्द ही शुरू होने जा रही है. इस ट्रेन पर सलमान खान एक्शन करते हुए नजर आएंगे. ये सीक्वंस काफी खतरनाक होने वाला है. चलती ट्रेन पर सलमान दुश्मनों को ग्रुप से लड़ते हुए दिखाई देंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *