Sikkim-Arunachal Pradesh Chunav Exit Poll Live: सिक्किम-अरुणाचल का किला कौन करेगा फतह? यहां देखें सटीक एक्जिट पोल
देश में आज लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है. आज मतदान के बाद सभी की निगाहें 4 जून पर टिकी हैं, क्योंकि इसी दिन चुनाव परिणाम आना है. सिक्किम में लोकसभा की एक सीट है. वहीं अरुणाचल में दो लोकसभा सीटें हैं. इन दोनों राज्यों की तीनों सीटों पर किस पार्टी का प्रत्याशी विजयी होगा, यह पता 4 जून को चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा. आज मतगणना के बाद टीवी9 भारतवर्ष इन दोनों राज्यों की तीनों सीटों का सबसे सटीक एग्जिट पोल आपके सामने रखा जाएगा. एग्जिट पोल से पहले टीवी9 भारतवर्ष आपको TV9 Polstrat Opinion Poll में चुनाव परिणाम के अनुमान दिखा चुका है. कुछ ही घंटों में आपके सामने होगा टीवी9 भारतवर्ष का सबसे सटीक एग्जिट पोल…