Singham Again में पहली बार दिखेंगे इन 2 सफल यूनिवर्स के ये 3 महारथी, फिर भी फिल्म पर क्यों है खतरा?
इस साल की मच अवेटेड फिल्म Singham Again को लेकर तगड़ा बज बना है. दिवाली पर रोहित शेट्टी की यह फिल्म आने वाली है, जिसके लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. 7 अक्टूबर को फिल्म का धांसू ट्रेलर सामने आया था. यूं तो 4 मिनट 58 सेकंड के ट्रेलर में काफी कहानी तो पहले ही बता दी गई है, पर इस बार ऐसे कई नए एंगल एड किए गए हैं, जो फिल्म को फायदा पहुंचाएंगे. अजय देवगन के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, सलमान खान, श्वेता तिवारी, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ नजर आ रहे हैं. यूं तो पहले भी आपने एक ही फिल्म में कई सुपरस्टार्स देखे होंगे, पर ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि जब 3 अलग-अलग सफल यूनिवर्स के महारथी एक ही साथ काम करने वाले हैं.
बीते कई दिनों से ऐसी चर्चा हैं कि सलमान खान चुलबुल पांडे बनकर अजय देवगन के साथ जुड़ने वाले हैं. ऐसा इसलिए भी हो रहा है कि क्योंकि रोहित शेट्टी की लंबे वक्त से ख्वाहिश थी उनके साथ काम करने की. हालांकि, यह सरप्राइज कैमियो हो सकता है. यही वजह है कि उनकी कोई भी क्लिप ट्रेलर में देखने को नहीं मिली. आइए जानते हैं कौन हैं वो 3 स्टार्स, जो कॉप यूनिवर्स में साथ नजर आ रहे हैं.
2 सफल यूनिवर्स के महारथी साथ आ गए
1. दीपिका पादुकोण: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण YRF स्पाई यूनिवर्स के पक्के खिलाड़ी हैं, जिनकी फिल्म ने इस यूनिवर्स को बड़ी ब्लॉकबस्टर दी है. दीपिका पादुकोण पिछले साल ‘पठान’ में नजर आई थीं. उससे भी खास बात यह है कि वो अब रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में शक्ति शेट्टी बन रही हैं. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती क्योंकि वो इस यूनिवर्स के लिए लकी साबित हो सकती है. उनकी पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड शानदार रहा है. साथ ही रोहित शेट्टी उन पर एक स्टैंड अलोन फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं.
2. अक्षय कुमार: इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार भी काफी लकी है. बेशक उनकी खुद की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हों, पर जिस फिल्म में उनका इस साल कैमियो था, वो ब्लॉकबस्टर रही है. ‘स्त्री 2’ मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स में शामिल है. यह वो दूसरा सफल यूनिवर्स है, जिसके खिलाड़ी अक्षय कुमार फिल्म में सूर्यवंशी बनकर छा जाएंगे. यूं तो वो काफी पहले से ही कॉप यूनिवर्स का हिस्सा रहे हैं.
3. सलमान खान: अबतक सलमान खान का कैमियो कंफर्म नहीं हुआ है. पर लगातार ऐसी चर्चा हैं कि वो फिल्म में चुलबुल पांडे बनकर आएंगे. इससे भी खास बात यह है कि वो भी YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा रह चुके हैं. टाइगर बनकर उन्होंने ही इसकी शुरुआत की थी, हालांकि तब यूनिवर्स था नहीं. अगर भाईजान फिल्म में आते हैं तो वो तीसरे एक्टर बन जाएंगे, जो दो अलग-अलग यूनिवर्स में दिखाई दे रहे हैं.
फिल्म पर क्यों बना है खतरा?
रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ में काफी कुछ नया करने की कोशिश की गई है. पर पहला खतरा तो यह ही है कि इसी दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ भी रिलीज होने जा रही है. वहीं ट्रेलर ने हर किसी को खुश तो किया है, लेकिन फिल्म में इतने स्टार्स को शामिल कर लिया गया है कि यह खिचड़ी लग रही है. अगर फिल्म में सबको सही स्क्रीन टाइम नहीं मिला, तो कहानी अधूरी लगेगी. पहले ही कहानी का खुलासा कर दिया गया है, फिर भी फैन्स को काफी उम्मीदें हैं कि फिल्म में ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल सकते हैं.