Singham Again Trailer: रूह बाबा के एक दिन बाद दहाड़ेगा बाजीराव सिंघम, माहौल गरम होने वाला है!

Ajay Devgn की फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होनी है, लेकिन इसका प्रमोशन अभी ढंग से शुरू नहीं किया गया है. फिल्म से केवल सभी एक्टर्स के फर्स्ट लुक पोस्टर आए हैं. किसी तरह का कोई टीज़र या फिर गाना नहीं आया है. माने कोई भी मोशन कंटेन्ट प्रमोशन के लिए इस्तेमाल नहीं किया गया. अब फैन्स के लिए खुशखबरी है. ऐसा कहा जा रहा है कि ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर 7 अक्टूबर को आ सकता है.
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि Singham Again का ट्रेलर 3 अक्टूबर को आ सकता है. लेकिन 3 अक्टूबर तो निकल गया. ट्रेलर नहीं आया. अब बॉलीवुड हंगामा ने एक खबर छापी है, इसके अनुसार अजय देवगन की पिक्चर का ट्रेलर 7 अक्टूबर को आ सकता है.
‘सिंघम अगेन’ का होगा ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट
‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर लिए एक बड़ा लॉन्च इवेंट रखा जाएगा. ये इवेंट मुंबई के नीता अंबानी कल्चरल सेंटर में होगा. इस ऑडिटोरियम की क्षमता 2000 की है. यानी यहां सिर्फ मीडिया नहीं होगी, बल्कि फैन्स भी होंगे. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ मौजूद हो सकते हैं. हालांकि ये सिर्फ अनुमान है. चूंकि ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, ऐसे में मेकर्स इसे पूरे गाजे बाजे के साथ रिलीज करना चाहते हैं.
बॉलीवुड हंगामा को एक सोर्स ने बताया कि ‘सिंघम अगेन’ एक ग्रैंड फिल्म है. इसलिए मेकर्स चाहते हैं कि इतनी बड़ी ट्रेलर फिल्म का लॉन्च और बड़ा होना चाहिए. दरअसल उनकी मंशा है कि इवेंट की सब ओर चर्चा हो, ताकि फिल्म की भी खूब चर्चा हो और तगड़ी हाइप बने.
इस दिन आएगा ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर
‘सिंघम अगेन’ का दिवाली के मौके पर ‘भूल भुलैया 3’ से क्लैश हो रहा है. दोनों बड़ी फिल्में हैं. लोगों के बीच उत्सुकता है कि कौन-सी फिल्म ज्यादा अच्छी होगी. इससे भी ज़्यादा ये कि कीस फिल्म को ज्यादा ऑडियंस मिलेगी. कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर भी अभी तक नहीं आया है. इसका टीज़र 27 सितंबर को आया था. ट्रेलर 6 अक्टूबर को आने की संभावना है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *