भारत में सुधर रही है स्थिति पर जनवरी में फिर से संक्रमण बढ़ने की चेतावनी, रहें अलर्ट

दूनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले कुछ महीनों से बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं, विशेषतौर पर ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट JN.1 के कारण चिंता बढ़ती हुई देखी जा रही है। चीन से बढ़ा ये नया वैरिएंट इन दिनों अमेरिका-सिंगापुर जैसे देशों में हालात को बदतर करता देखा जा रहा है।

इस बीच वैज्ञानिकों ने आगाह करते हुए कहा है कि जनवरी के इस महीने में दुनियाभर के लोगों को कोरोना के खतरे को देखते हुए सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

जनवरी में चीन में फिर से कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ पिछले करीब 9 हफ्तों से यूएसए में अस्पतालों में भर्ती होने वालो की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है।

भारत में संक्रमण की स्थिति की बात करें तो यहां पिछले दो हफ्तों से दैनिक संक्रमण के मामले औसतन 500-600 रिकॉर्ड किए जा रहे थे, हालांकि पिछले दो दिनों में इसमें थोड़ा सुधार आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में कोविड के 272 नए मामले दर्ज किए गए और करीब 15 दिनों में पहली बार ऐसा जब कोई मौत रिपोर्ट नहीं की गई है। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 2,990 हो गई है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *