सीवान से पटना-गोरखपुर जाना हुआ आसान, महज इतने रुपए में कर सकेंगे सफर
बिहार के सीवान से अब सफर करना आसान और सुविधाजनक होने वाला है. समय के साथ-साथ सीवान में भी अब कई तरह के बदलाव हो रहे हैं. बदलाव की वजह से अब आवागम भी सुगम हो गया है. दरअसल अब सीवान से पटना और सीवान से गोरखपुर जाने के लिए लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कम पैसे में आसानी से पटना और गोरखपुर जा सकेंगे. इसको लेकर सीवान टैक्सी टूर एवं ट्रेवल्स सेवा की शुरुआत हो चुकी है.
1999 रुपए में सीवान से जा सकेंगे पटना और गोरखपुरसीवान टैक्सी टूर एवं ट्रेवल्स के द्वारा लोगों की यात्रा को काफी सुगम बना दिया है. लोग 5 से लेकर 8 हजार रुपए खर्च कर प्राइवेट वाहन के जरिए सीवान से पटना या सीवान से गोरखपुर जाते थे. हालांकि अब वे मात्र 1999 रुपए में सफर कर सकेंगे. इसके लिए केवल दिए गए मोबाइल नंबर- 9771995533 और 7979850585 पर कॉल कर बुक करना होगा.
इसके अलावा सीवान के महादेवा रोड स्थित एलआईसी ऑफिस के सामने इनके ऑफिस जानकर भी बुक कर सकते हैं. बुकिंग करने पर लग्जरी गाड़ियां उपलब्ध कराया जाता है.ट्रैवलिंग के साथ खाने-पीने की भी रहेगी व्यवस्थासीवान टेक्सी टूर एवं ट्रेवल्स के संचालन मोनू बाबा बताते हैं कि लोगों को सिर्फ ट्रैवलिंग की सुविधा नहीं दी जा रही है बल्कि ट्रैवलिंग के दौरान एक बोतल पानी, चाय और लंच की भी सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्हें बताया कि अमूमन देखा जाता है कि इमरजेंसी में लोग निजी वाहन को किराये पर लेकर कर पटना, गोरखपुर सहित अन्य जगहों का रुख करते हैं.
इस दौरान लोगों से वाहन मालिक या चालक अधिक पैसे की डिमांड करते हैं. लोग मजबूरी में भी ज्यादा पैसा देने को विवश हो जाते हैं. इसी को देखते हुए हमने इस सेवा की शुरुआत की और अब लोगों का बेहतर रिस्पांस भी मिल रहा है.