Skin Care: सर्दी के मौसम में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये चीजें, ड्राई स्किन से मिलेगा छुटकारा
सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोग ड्राई स्किन की वजह से परेशान होते हैं। इस समस्या से निपटने का एक मात्र यही तरीका है कि आप एक अच्छे स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें। अच्छे स्किन केयर के बाद ही आपको रूखी त्वचा से छुटकारा मिलेगा। वैसे तो महिलाएं स्किन केयर के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इन सभी महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की जगह आप कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चेहरे पर लगाएं ये चीजें
देसी घी लगाएं- देसी घी स्किन के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। रात को सोने से पहले देसी घी से स्किन की मसाज करें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। इसके इस्तेमाल से स्किन की कई समस्याएं दूर होती हैं।
ग्लिसरीन- ग्लिसरीन का इस्तेमाल सोने से पहले करें। इससे स्किन की मसाज लगभग 10 मिनट के लिए करें। फिर बाद में फेस वॉश का इस्तेमाल करें। ये स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करती है। इससे चेहरे पर नमी बनी रहती है।
इन बातों का रखें ख्याल
क्लींजिंग करें- सर्दियों में स्किन ड्राईनेस से निपटने के लिए त्वचा को सही तरह से साफ करें। इसके लिए किसी नेचुरल तेल का इस्तेमाल करें। आप चेहरे को साफ करने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गुनगुने पानी से साफ करें चेहरा- सर्दियों में स्किन को साफ करते समय गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कोशिश करें कि आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें, क्योंकि गर्म पानी से स्किन ज्यादा ड्राई हो सकती है।
यूं बनाएं नमी- सर्दियों के मौसम में रात में ज्यादा गहरे मॉइस्चराइजर और दिन में हल्के मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। आप एलोवेरा, केसर, गुलाब जल को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन में नमी और निखार बढ़ेगा।