Skin Care Tips: इन 3 तरीकों से लगाएं आलू, दाग-धब्बों और झाइयों की होगी छुट्टी
सब्जियों का राजा कहा जाने वाला आलू ज्यादातर भारतीयों की पसंदीदा सब्जी है. आलू के पराठे, आलू का समोसा, पकौड़ी, सब्जी तो खूब खाई होगी, लेकिन क्या आपको पता है कि आलू आपको कई स्किन प्रॉब्लम से निजात दिला सकता है. आलू का इस्तेमाल करने से न सिर्फ इंस्टेंट निखार पाने में मदद मिलती है, बल्कि ये दाग-धब्बों को दूर करके त्वचा को साफ और निखरा बनाने में भी कारगर है.
आलू एक ऐसी सब्जी है जो ज्यादातर घरों में आसानी से मिल जाती है, इसलिए स्किन केयर में इसे शामिल करने के लिए आपको ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ेगी. चेहरे पर दाग-धब्बे और झाइयों आदि की समस्या है तो जान लें कि आलू का इस्तेमाल किन तरीकों से किया जा सकता है.
आलू को सीधा कर सकते हैं अप्लाई
आलू को स्किन केयर में शामिल करने के लिए आपको ज्यादा झंझट करने की जरूरत नहीं होती है. आलू को छीलकर टुकड़ों में काट लें और इसे ब्लेंड कर लें. किसी कॉटन या मलमल के कपड़े या फिर महीन छन्नी से उसका रस निकाल लें और इसे चेहरे व गर्दन पर लगाकर करीब 5 मिनट तक स्किन पर हल्के हाथों से मसाज करें. अब इसे सूखने के लिए करीब 5 मिनट रहने दें फिर चेहरा साफ कर लें. इससे त्वचा गहराई से साफ होगी. पोर्स में जमा गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को दूर करने में मदद मिलेगी. इससे आपको चेहरे पर इंस्टेंट निखार महसूस होगा.
मुलायम और बेदाग बनेगी स्किन
दाग-धब्बों को क्लीन करने के साथ ही त्वचा को अगर सॉफ्ट बनाना है तो आलू के रस में कुछ बूंदे ग्लिसरीन की एड करें और इसमें दो चम्मच दूध मिलाएं. इस मिश्रण को कॉटन बॉल की हेल्प से चेहरे से लेकर गर्दन तक अप्लाई करें और करीब 15 मिनट यानी सूखने तक लगा रहने दें. चेहरा साफ करने के बाद आप खुद ही रिजल्ट देख पाएंगी. इस तरह से आलू के रस को हफ्ते में दो बार चेहरे पर अप्लाई करें.
आलू का फेस पैक बनाएं
त्वचा के दाग-धब्बों और झाइयों को दूर करने के लिए आलू का फेस पैक बना सकती हैं. आलू को ब्लेंड करके या घिसकर रस निकाल लें. इसमें आधा चम्मच नींबू का रस, आधा चम्मच शहद और बेसन मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस फेस पैक को चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट तक लगाएं और फिर पानी से साफ कर लें. हफ्ते में दो बार ये रेमेडी दोहराने से जल्दी ही त्वचा पर अच्छी रिजल्ट दिखता है.