Skin Tighten Naturally:स्किन को नेचुरली टाइट करता है ये देसी नुस्खा, मिलता है बोटोक्स इफेक्ट

बढ़ती उम्र के साथ स्किन लूज होना काफी आम बात है। लेकिन कई बार 35 की उम्र के बाद से ही स्किन ढीली होना शुरू हो जाती है। ढीली स्किन को टाइट करने के लिए बोटोक्स के इंजेक्शन लगाने की सलाह मिलती है।

लेकिन अगर आप नेचुरली स्किन को टाइट करना चाहती हैं तो इस देसी नुस्खे को आजमाकर देखें। जिसकी मदद से स्किन में आ रहा ढीलापन खत्म हो जाएगा। जानें क्या है वो देसी नुस्खा।

स्किन को नेचुरली टाइट करने का देसी नुस्खा
स्किन को नेचुरली टाइट करना है तो इन 4 चीजों को मिलाकर क्रीम बनाएं। जो स्किन में इलास्टिसिटी बढ़ाने में मदद करेगा।

एक गाजर
एक इंच अदरक का टुकड़ा
एलोवेरा जेल
एक चम्मच कॉर्न स्टार्च
एक चम्मच शहद

स्किन टाइटनिंग क्रीम बनाने का तरीका
सबसे पहले गाजर और अदरक को अच्छी तरह से घिस लें।
फिर किसी मलमल के कपड़े की मदद से गाजर और अदरक के रस को छान लें।

इस रस को किसी कांच के बाउल में निकालें।
अब गाजर और अदरक के फ्रेश रस में एक चम्मच कॉर्न स्टॉर्च मिक्स करें।
साथ में एलोवेरा जेल एक चम्मच मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करें और किसी कांच के जार में डालें।
अब डेढ़ चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह से सारी चीजों को मिक्स करें।
जार को बंदकर फ्रिज में स्टोर करें।
तैयार जेल को रात को फेस वॉश करके लगाएं और ओवरनाइट के लिए छोड़ दें। ये स्किन में इलास्टिसिटी बढ़ाने के साथ स्किन की रंगत को भी निखारेगा।

नाइट क्रीम के फायदे
एंटी एजिंग और स्किन को नेचुरली टाइट करने वाली इस नाइट क्रीम में अदरक और गाजर के रस को मिलाया गया है। अदरक एंटीऑक्सीडेंट जिंजरॉल से भरपूर होता है। जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाता है। साथ ही स्किन के कोलेजन को बचाता है। जिससे स्किन स्मूद और यूथफुल दिखती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *