Skoda Kylaq: Tata Nexon को धूल चटाने आ रही स्कोडा की ये नई SUV! जानें कब होगी लॉन्च?
फेस्टिव सीजन से पहले ऑटो कंपनियां ग्राहकों के लिए बैक टू बैक नए मॉडल्स लॉन्च कर रही है. अक्टूबर में Kia की दो नई गाड़ियां और Nissan की एक नई कार लॉन्च होने वाली है. Skoda Auto India भी पीछे नहीं है, कंपनी नवंबर में अपनी पहली सब कॉम्पैक्ट SUV Kylaq को लॉन्च करने वाली है, इस अपकमिंग कार की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया गया है.
Skoda Kylaq को 1.0 लीटर थ्री सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है जो 114bhp की पावर और 178Nm टॉर्क जेनरेट करेगा. इस एसयूवी को 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कंवर्टर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उतारा जा सकता है. आइए जानते हैं कि आखिर इस कार को भारतीय बाजार में कब तक लॉन्च किया जाएगा?
Skoda Kylaq Launch Date in India
स्कोडा कंपनी अपनी इस Upcoming Car को 6 नवंबर को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च करेगी. नवंबर में बेशक इस एसयूवी को लॉन्च कर दिया जाएगा लेकिन इस गाड़ी की बिक्री अगले साल जनवरी से ग्राहकों के लिए शुरू होने की उम्मीद है.
Skoda Kylaq Features (उम्मीद)
कंपनी ने फिलहाल अपनी इस अपकमिंग एसयूवी के फीचर्स से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन उम्मीद है कि इस एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ दी जा सकती है. इसके अलावा इस एसयूवी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग जैसी खूबियों को भी शामिल किया जा सकता है.
Skoda Kylaq Rivals
स्कोडा कंपनी की ये अपकमिंग एसयूवीMaruti Suzuki Brezza, Mahindra XUV 3XO के अलावा Tata Nexon और Hyundai Venue जैसे मॉडल्स को कांटे की टक्केर दे सकती है.
Skoda Kylaq Safety Rating
कंपनी के मौजूदा मॉडल्स जैसे कि Skoda Kushaq और Slavia को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्टिंग में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. ऐसे में उम्मीद है कि स्कोडा की इस अपकमिंग एसयूवी को भी इस बात को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया होगा. लॉन्च के बाद अगर Global NCAP या फिर Bharat NCAP द्वारा इस एसयूवी की क्रैश टेस्टिंग की गई तब इस गाड़ी की मजबूती का पता चलेगा.