Skoda ने लॉन्च किया नया Slavia Style Edition, केवल 500 लोगों ही खरीद पाएंगे ये धांसू कार, जानें कीमत

स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) ने हाल ही में Slavia की एक लाख से अधिक यूनिट बेचने का माइलस्टोन हासिल किया है। इस उत्सव के मौके पर कंपनी ने Slavia का नया Style Editon पेश किया है।

स्कोडा स्लाविया स्टाइल एडिशन विशेष रूप से स्टाइल वैरिएंट में उपलब्ध होगा।

इसकी कीमत ₹ 19.13 लाख (एक्स-शोरूम) है, बता दें कि इस स्पेशल एडिशन की केवल 500 यूनिट की ही बिक्री की जाएगी।

Skoda Slavia के रेगुलर मॉडल की तुलना में नए लिमिटेड स्पेशल एडिशन करीब ₹ 30,000 अधिक महंगी है। हालांकि इसमें कई अपग्रेडेड फीचर्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर ये कार काफी खास होने वाली है।

Skoda Slavia Style Editon में आपको 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके अलावा इस मॉडल में ब्लैक-आउट बी-पिलर, ब्लैक मिरर कवर और ब्लैक रूफ फ़ॉइल पर ‘एडिशन’ बैज मिलता है।

साथ ही केबिन में नई ‘स्लाविया’ ब्रांडेड स्कफ प्लेट्स हैं, जबकि स्टीयरिंग व्हील पर भी ‘एडिशन’ बैज देखने को मिलता है। इस कार को कंपनी की प्रीमियम बैजिंग अनुभव के साथ पेश किया गया है।

Slavia Style Editon के लॉन्चिंग के मौके पर स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक, पेट्र जनेबा ने कहा कि “स्लाविया स्टाइल संस्करण हमारे ग्राहकों के लिए एक बेहद विशिष्ट प्रोडक्ट है।”

“यह हमारे ग्राहकों के एक बहुत ही केंद्रित समूह के लिए बहुत सीमित संख्या में पेश की गई प्रोडक्ट है, हालांकि यह पूरे भारत में हमारे 200 से अधिक बिक्री टचप्वाइंट पर उपलब्ध होगा।”

स्लाविया स्टाइल संस्करण केवल कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर या टॉरनेडो रेड रंग विकल्पों के साथ ब्लैक रुफ और ब्लैक ओआरवीएम में उपलब्ध होगा। इसमें रेगुलर मॉडल की तरह ही 1.5-लीटर इंजन दिया गया है।

यह इंजन 148 बीएचपी का पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है। इसे 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। राइडिंग अनुभव को मजेदार बनाने के लिए इसमें शानदार सस्पेंसन सेटअप दिया गया है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *