स्कोडा फरवरी में पेश करेगी अपनी ऑक्टाविया फेसलिफ्ट,सामने आई डिटेल
स्कोडा ऑक्टेविया फेसलिफ्ट को फरवरी 2024 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, कंपनी ने एक नए टीजर में इसकी घोषणा की है। चौथी पीढ़ी की ऑक्टेविया को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पेश किए जाने के लगभग पांच साल बाद यह नया रूप दिया जाएगा।
इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कुछ बड़े बदलाव और अपडेट की उम्मीद है।
स्कोडा ऑक्टेविया फेसलिफ्ट इंटीरियर, एक्सटीरियर
इसके टीजर में सिर्फ सामने की झलक दिखाई गई है। कार का बाकी हिस्सा पूरी तरह से ढका हुआ है। इसके हेडलाइट्स का डिजाइन बिल्कुल नया है। इसका क्लस्टर डायगोनल एलईडी डीआरएल को सपोर्ट करता है जो दोबारा डिजाइन की गई ग्रिल जैसा दिखता है। ऑनलाइन जारी किए गए स्पाई शॉट्स से पता चला है कि ऑक्टेविया फेसलिफ्ट में नए फ्रंट और रियर बंपर, नए अलॉय व्हील और एक नया टेल-लाइट क्लस्टर भी मिलेगा।
स्कोडा ऑक्टेविया फेसलिफ्ट इंजन
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, स्कोडा 110hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट से लेकर 150hp, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन तक के पावरट्रेन विकल्पों में आने की संभावना है। पेट्रोल के साथ आउटपुट 115hp से 200hp तक होता है, जबकि 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.4-लीटर प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन से 245hp का आउटपुट मिलने की उम्मीद है। उच्च वेरिएंट पर AWD तकनीक की भी उम्मीद है।
स्कोडा ऑक्टेविया फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च
स्कोडा द्वारा इस नई ऑक्टेविया को भारत में लाने के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, हालांकि ऐसी संभावना है कि कंपनी ऑक्टेविया आरएस IV को प्लग-इन हाइब्रिड तकनीक के साथ सीमित संख्या में पेश कर सकती है। यह सेडान भारत में 20 साल से भी ज्यादा समय से बिक्री के लिए उपलब्ध थी और इसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकीं।