Skoda जल्द बाजार में उतारेगी नई Slavia Style, जाने ऐसा क्या खास है इसमें जो की सिर्फ 500 कार ही बनाएगी कंपनी
Skoda ने अपनी सेडान कार Slavia का नया स्टाइल एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने इस नए एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 19.13 लाख रुपये तय की है. ये एडिशन इसके टॉप-स्पेक स्टाइल ट्रिम से 30,000 रुपये ज्यादा कीमत पर उपलब्ध होगा.
कंपनी का प्लान है कि इस एडिशन की केवल 500 यूनिट्स ही तैयार की जाएंगी.विशेषकर ये एडिशन 3 पेंट शेड्स – कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर और टॉरनेडो रेड में ऑफर किया जाएगा. इससे पहले, Slavia को मैट एडिशन, एलिगेंस एडिशन और लावा ब्लू एडिशन जैसे अलग-अलग रूप रंग के साथ उतारा है.
Slavia में नया क्या?
स्कोडा की Slavia पहले से ही शानदार फीचर्स से लैस कार है. कंपनी ने इस एडिशन में एक डबल डैशबोर्ड कैमरा दिया है. यह फीचर फॉक्सवैगन ताइगुन ट्रेल एडिशन में लॉन्च किया जा चुका है. इसके अलावा, Slavia स्टाइल एडिशन में पडल लैंप्स भी मिलते हैं.कॉस्मेटिक बदलावों की बात करें तो स्टाइल एडिशन को विंग मिरर, बी-पिलर और छत को ब्लैक-आउट के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा बी-पिलर और स्टीयरिंग व्हील पर ‘एडिशन’ बैजिंग और स्कफ प्लेट्स पर ‘स्टाइल’ ब्रांडिंग है.
Slavia Style Edition का पावरट्रेन
स्लाविया स्टाइल एडिशन में ग्राहकों को सिंगल पावरट्रेन विकल्प मिलेगा. ये एडिशन 1.5-लीटर TSI इंजन के साथ आएगा, जो 150hp, 250Nm का टॉर्क पैदा करता है. ये कार 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है, जो इसे सिर्फ 8.96 सेकंड में 0-100kph की स्पीड छूने में मदद करता है.
Slavia का मुकाबला
स्कोडा की स्लाविया स्टाइल एडिशन का मुकाबला हुंडई की वर्ना, फॉक्सवैगन की वर्टस, होंडा सिटी और मारुति सियाज मिडसाइज सेडान से है.