SL vs BAN: बांग्लादेश से रोमांचक मुकाबले में हारा श्रीलंका, T20 वर्ल्ड कप में पहली बार देखा ऐसा दिन

अमेरिका के डलास स्टेडियम में शनिवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया. टी20 वर्ल्ड कप के इस 15वें मुकाबले में बांग्लादेश ने एक रोमांचक मुकाबले में एक ओवर रहते हुए श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया. ये पहली बार है, जब श्रीलंका को टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के हाथों हार झेलनी पड़ी है. वानिंदु हसरंगा की कप्तानी में श्रीलंका की टीम इस टूर्नामेंट में दो मैच हार चुकी है और अब टूर्नामेंट से उसके बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. वहीं बांग्लादेश ने इस जीत के साथ ही सुपर-8 में क्वालिफाई करने के लिए और मजबूत स्थिति में आ गई है.
हारते-हारते जीत गई बांग्लादेश
अमेरिका के डलास स्टेडियम में ग्रुप डी के इस मुकाबले में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. पहली पारी से ही मैच कभी श्रीलंका तो कभी बांग्लादेश के पाले में जाता रहा. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने पारी की अच्छी शुरुआत की. श्रीलंका ने पावरप्ले में 2 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए थे. एक मुश्किल पिच पर टीम ने केवल 3 विकेट के नुकसान पर 14 ओवर में 100 के आंकड़े को छू लिया था.
इसके बाद श्रीलंका ने अगले 23 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए और बांग्लादेश के सामने महज 124 का छोटा लक्ष्य रखा. इस स्कोर को देखकर बांग्लादेश के लिए चेज करना आसाना लग रहा था लेकिन श्रीलंका ने पावरप्ले में 28 रन पर ही उसके 3 विकेट गिराकर मैच में रोमांच पैदा कर दिया. हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास और तौहीद हृदय ने पारी को संभाला और चेज को आसान बना दिया.
3 विकेट के नुकसान पर पर 91 रन बनाकर बांग्लादेश मजबूत लग ही रही थी कि श्रीलंकाई कप्तान वानिंदु हसरंगा ने दो झटके दे दिए. इसके तुरंत बाद मथीशा पथिराना ने एक और नुआन तुषारा ने दो विकेट लेकर मैच को श्रीलंका के पाले में झुका दिया. इस तरह 22 रन बनाने में बांग्लादेश की टीम ने 5 विकेट गंवा दिए और हार के कगार पर पहुंच गई. अंत में अनुभवी बल्लेबाज महमुदुल्लाह ने 13 गेंद में 16 रनों की समझदारी भरी पारी खेलकर टीम को श्रीलंका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत दिलाई.
श्रीलंका अब बाहर होने के खतरा
श्रीलंका की टीम ने 2014 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. हैरानी की बात ये है कि इसके बाद से ही ये टीम टी20 वर्ल्ड कप के किसी एडिशन में नॉकआउट स्टेज तक नहीं पहुंच सकी है. श्रीलंका पहले ही एक मैच हार चुकी है. अब बांग्लादेश के खिलाफ हारने के बाद एक बार फिर श्रीलंका की टीम पर सुपर-8 से पहले ही बाहर होने खतरा मंडराने लगा है. हालांकि श्रीलंका की टीम मैथेमेटिकली अभी भी सुपर-8 में जा सकती है लेकिन अब उसके पास अब केवल दो मुकाबले बचे हैं. इसमें से एक मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ है. इसलिए उसके क्वालिफाई करने की उम्मीद बहुत कम है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *