SL vs NZ: श्रीलंका ने जिसे फिटनेस के चलते टीम से किया था बाहर, उसी ने जिताया मैच, गॉल टेस्ट में न्यूजीलैंड को हराया

श्रीलंका ने गॉल टेस्ट में न्यूजीलैंड को 63 रन से हरा दिया. इसी के साथ उसने 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. श्रीलंका की जीत में जयसूर्या का जादू चला. जी हां, यकीनन ये जादू कोच सनथ जयसूर्या का तो है ही लेकिन मैदान पर जो जादू देखने को मिला वो प्रभात जयसूर्या का रहा. श्रीलंका की क्रिकेट में प्रभात जयसूर्या के चमकने की कहानी बड़ी दिलचस्प है. ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्हें कभी फिटनेस के चलते टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट लेकर उन्होंने जीत में सबसे अहम रोल निभाया.
गॉल टेस्ट में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य रखा था. न्यूजीलैंड के पास इस मैच को जीतने का अच्छा मौका भी था और वक्त भी पूरा था. लेकिन, सबकुछ फेवर में होते हुए भी वो गॉल के किले पर कब्जा नहीं कर सके. न्यूजीलैंड की इस हसरत में श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर बड़ा रोड़ा बन गए.
गॉल टेस्ट का रोमांचक अंत, जीत से 63 रन दूर रहा न्यूजीलैंड
275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 207 रन बना लिए थे. न्यूजीलैंड के लिए अच्छी बात ये थी रचिन रवींद्र 91 रन पर नाबाद थे. 5वें दिन श्रीलंका को जीत के लिए जहां दो विकेट और चटकाने थे वहीं न्यूजीलैंड को बाकी बचे 68 रन बनाने थे. इस रन को चेज करने न्यूजीलैंड की टीम जब उतरी तो ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं सकी. आधे घंटे के अंदर ही उसके दोनों विकेट गिर गए. 5वें दिन न्यूजीलैंड के बाकी बचे दोनों विकेट प्रभात जयसूर्या ने निकाले और इसी के साथ मुकाबला श्रीलंका ने जीत लिया.
फिटनेस के चलते टीम से बाहर होने वाले जयसूर्या ने लिए 9 विकेट
गॉल टेस्ट में श्रीलंका को मिली जीत में प्रभात जयसूर्या हीरो रहे, जिन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 9 विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट जबकि दूसरी इनिंग में 5 विकेट झटके. श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल डेब्यू प्रभात जयसूर्या ने साल 2018 में किया था. लेकिन, उसके बाद उन्हें फिटनेस का हवाला देकर टीम से बाहर कर दिया गया था. उन्होंने टेस्ट डेब्यू साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया. इस सीरीज के लिए अनफिट करार दिए जयसूर्या को श्रीलंका को मजबूरी में बुलाना पड़ा था क्योंकि उसके 4 खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए थे. श्रीलंकाई टीम में फिर से मिले उस मौके के बाद प्रभात जयसूर्या ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
गॉल में श्रीलंका की 25वीं जीत
गॉल में न्यूजीलैंड को हराते ही श्रीलंका ने साल 2000 से अब तक किसी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा 25 टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. श्रीलंका ने गॉल में अपनी 25वीं जीत की स्क्रिप्ट यहां खेले 43 टेस्ट मैचों में लिखी. इस दौरान इंग्लैंड ने भी लॉर्डस में 25 जीत दर्ज की है पर उसने 48 टेस्ट खेले हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *