SLB की नई फिल्म का श्रद्धा कपूर की इस हिट फिल्म से है खास कनेक्शन! ला रहे हैं रोमांटिक फिल्म
फिल्मेमकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) जब कोई फिल्म बनाते हैं, तो उसके चर्चे बनने से पहले ही शुरू हो जाते हैं. भंसाली की अगली फिल्म में इस बार सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) नजर आने वाले हैं. उनके साथ डायरेक्टर ने अपनी फिल्म के लिए हीरोइन के तौर पर मृणाल ठाकुर को चुना है. देवदास, पद्मावत, राम-लीला, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी शानदार फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर भंसाली अब इन स्टार्स के साथ एक रोमांटिक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसी बीच भंसाली की इस फिल्म का श्रद्धा कपूर की फिल्म से खास कनेक्शन भी बताया जा रहा है.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धांत चतुवेर्दी और मृणाल ठाकुर की आने वाली फिल्म ‘तुम ही हो’ है. उनकी फिल्म का टाइटल सुनते ही लोगों के दिमाग में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की 2013 की फिल्म ‘आशिकी 2’ का गाना ट्रैक, ‘तुम ही हो’ घूमने लगा है. इस गाने को सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया था. रिपोर्ट की मानें को मेकर्स ने सिद्धांत और मृणाल स्टारर फिल्म का टाइटल ‘तुम ही हो’ तय कर लिया है.
‘तुम ही हो’ का शूटिंग शेड्यूल
रिपोर्ट की मानें तो सिद्धांत और मृणाल की ‘तुम ही हो’ की शूटिंग इस साल मई में शुरू हुई थी और फिल्म का अगला शूटिंग शेड्यूल उत्तराखंड में होगा. फिल्ममेकर्स सितंबर के अंत तक राज्य की ट्रवल करेंगे और अक्टूबर तक शूटिंग करेंगे. सिद्धांत और मृणाल शूटिंग के लिए टीम के बाकी सदस्यों के साथ उत्तराखंड में सेट पर पहुंचेंगे. पिछले साल पिंकविला की रिपोर्ट में ये पता चला था कि संजय लीला भंसाली अपने अगले प्रोडक्शन वेंचर के लिए सिद्धांत चतुवेर्दी और मृणाल ठाकुर के साथ हाथ मिलाने वाले हैं.
इस फिल्म का डायरेक्शन रवि उदयवर कर रहे हैं. इससे पहले डायरेक्टर रवि ने दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की 2017 की फिल्म ‘मॉम’ का डायरेक्शन किया था. इन दिनों सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी अपकमिंग फिल्म युधरा को लेकर भी काफी चर्चा में हैं. युधरा के बाद रवि और सिद्धांत का साथ में ये दूसरा प्रोजेक्ट होने वाला है, जो इस साल 20 सितंबर को स्क्रीन पर रिलीज किया जा सकता है. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की गली बॉय से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी को अब तक बंटी और बबली 2, फोन भूत, गहराइयां और खो गए हम कहां जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. वहीं मृणाल ठाकुर की बात करें तो उन्होंने जर्सी, सुपर 30, पिप्पा जैसी फिल्मों में काम किया है. मृणाल बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ में भी लगातार काम करती रहती हैं. साउथ में मृणाल की शानदार फैन फॉलोइंग भी है.