स्मॉलकैप किंग पोरिंजू ने इस छोटी कंपनी पर बढ़ाया दांव, खरीद डाले 536000 शेयर
टॉप इनवेस्टर पोरिंजू वेलियाथ ने मल्टीबैगर कंपनी केरल आयुर्वेद के और शेयर खरीदे हैं। मार्केट में स्मॉलकैप किंग नाम से मशहूर पोरिंजू वेलियाथ ने दिसंबर 2023 तिमाही में केरल आयुर्वेद में अपनी हिस्सेदारी 164 बेसिस प्वाइंट (1.64 पर्सेंट) बढ़ाई है।
मल्टीबैगर कंपनी में अब पोरिंजू की हिस्सेदारी बढ़कर 4.82 पर्सेंट हो गई है। सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी में पोरिंजू की हिस्सेदारी 3.18 पर्सेंट थी। केरल आयुर्वेद के शेयर सोमवार को 3 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 325 रुपये पर पहुंच गए हैं।
करीब 17 करोड़ रुपये है पोरिंजू की हिस्सेदारी की वैल्यू
पोरिंजू वेलियाथ के पास अब केरल आयुर्वेद के 536000 शेयर हो गए हैं। ट्रेंडलाइन डेटा के मुताबिक, केरल आयुर्वेद में पोरिंजू की हिस्सेदारी की कुल वैल्यू करीब 17 करोड़ रुपये है। कंपनी 350 से ज्यादा क्लासिकल और प्रोप्राइटरी फॉर्म्युलेशंस के साथ हीलिंग और वेलनेस सॉल्यूशंस ऑफर करती है। बीएसई लिस्टेड कंपनियों के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में इंडीविजुअल इनवेस्टर्स का नाम केवल तभी आता है, जब कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1 पर्सेंट या उससे ज्यादा होती है।
6 महीने में कंपनी के शेयरों में 195% का उछाल
केरल आयुर्वेद (Kerala Ayurveda) के शेयरों में पिछले 6 महीने में 195 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 17 जुलाई 2023 को 110.40 रुपये पर थे। केरल आयुर्वेद के शेयर 15 जनवरी 2024 को 325 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर 15 जनवरी को 329.75 रुपये के हाई पर भी पहुंचे, केरल आयुर्वेद के शेयरों का यह 52 हफ्ते का नया हाई है। पिछले एक साल में केरल आयुर्वेद के शेयरों में 207 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 16 जनवरी 2023 को 105.90 रुपये पर थे, जो कि अब 325 रुपये पर पहुंच गए हैं। केरल आयुर्वेद के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 75.70 रुपये है
।