Smart TV सही सलामत ऐसे ही नहीं पहुंचता घर, सड़क पर उतारने से पहले यूं होती है वाइब्रेशन टेस्टिंग

जब भी आप ऑनलाइन स्मार्ट टीवी ऑर्डर करते हैं या खुद जाकर लाते हैं तो टीवी आपके घर पर डिलीवर हो जाता है. इसमें टीवी ज्यादातर बिना किसी नुकसान के आपके घर पर आता है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि टीवी सही सलामत कैसे डिलीवर हो जाता है. गाड़ी जब चलती है तो इसका कुछ टूटता-फूटता क्यों नहीं है? ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर झटके से डैमेज क्यों नहीं होते है? आपको इन सब सवालों का जवाब मिलेगा यहां बम आपको बताएंगे कि स्मार्ट टीवी को कैसे तैयार किया जाता है, आखिर इनकी टेस्टिंग कैसे होती है और इसे कहां टेस्ट किया जाता है.
स्मार्ट टीवी की वाइब्रेशन टेस्टिंग?
स्मार्ट टीवी की वाइब्रेशन टेस्टिंग के बारे में हमें जानकारी तब मिली जब हम स्मार्ट टीवी बनाने वाली कंपनी थॉमसन के प्लांट पर गए. यहां हमनें सैकड़ों स्मार्ट टीवी को बनते देखा और उसके बारे में जानकारी हासिल की, लेकिन यहां हम उसकी कुछ जानकारी शेयर कर रहे हैं. जब हमने वहां कुछ स्मार्ट टीवी को एक मशीन पर देखा जो वाइब्रेट हो रही थी तो मन में काफी सवाल आए. आखिर ये क्या प्रोसेस है? इससे क्या फायदा होता है?
ये सब सवाल लेकर हम थॉमसन के CEO Avneet Singh Marwah SPPL के पास गए, थॉमसन एक फ्रेंच कंपनी है जिसका एक्सक्लूसिव ब्रांड लाइसेंस इनके पास है. इनके मुताबिक, स्मार्ट टीवी के इस प्रोसेस के बारे में पूरी डिटेल्स हमारे साथ शेयर की, ये क्या प्रोसेस है और टीवी के लिए ये क्यों जरूरी है, आइए इसके बारे में जानते हैैं.
कब होती है ये टेस्टिंग और कौन करता है?
सीईओ के मुताबिक, स्मार्ट टीवी को शोरूम, स्टोर या घर तक पहुंचाने के लिए उसकी वाइब्रेशन टेस्टिंग की जाती है. ये टेस्टिंग स्मार्ट टीवी की मैन्युफैक्चरिंग के दौरान ही की जाती है. ये टेस्टिंग एक मशीन पर की जाती है और इसे कोई और नहीं वहां मौजूद वर्कर्स ही करते हैं. ये स्मार्ट टीवी मैन्युफैक्चरिंग का ही एक पार्ट है.
Smart TV Vibration Testing
स्मार्ट टीवी कितना मजबूत?
स्मार्ट टीवी कपंनी में तैयार होता है जहां इन्हें रखने का पूरा इंतजाम होता है. लेकिन जब ये शोरूम, स्टोर्स या आपके घर तक पहुंचता है तो इसका सफर कैसा हो कोई नहीं जानता है. ऊबड़-खाबड़ रास्ते और स्पीड को देखते हुए इसकी टेस्टिंग की जाती है कि कितनी स्पीड तक स्मार्ट टीवी सहन कर सकता है और कितने झटके बर्दाश्त कर सकता है. इसके बाद ही स्मार्ट टीवी को सही से पैक करके उसकी जगह तक पहुंचाया जाता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *