Smart TV, Washing Machine खरीदने का मौका, हजारों रुपये की होगी बचत

स्मार्ट टीवी और वॉशिंग मशीन खरीदना चाहते हैं तो इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर फ्लैगशिप सेल और अमेजन की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल चल रही है. इन दोनों प्लेटफॉर्म पर आपको स्मार्ट टीवी और वॉशिंग मशीन पर काफी पैसों की बचत करने चांस मिल रह है. ये सेल 6 अगस्त से 12 अगस्त तक चलने वाली है आप इस दौरान कम कीमत में खरीदने का बेनिफिट उठा सकते हैं.
Blaupunkt CyberSound G2 Series
अगर आप ब्लॉपंक्ट का 43 इंच स्मार्ट टीवी खरीदेंगे तो आप इसे काफी सस्ते में हासिल कर सकेंगे. अमेजन पर ये आपको 40 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 17,860 रुपये में मिल रहा है. प्लेटफॉर्म इस पर आपको नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दे रहा है. अगर आप चाहें तो पूरी पेमेंट एक साथ देने के बजाय ईएमआई पर टीवी खरीद सकते हैं. इसमें आपको मंथली पेमेंट केवल करीब 1,401 रुपये तक की ही पड़ेगी.
Thomson Alpha Smart TV
थॉमसन का ये स्मार्ट टीवी आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट की फ्लैगशिप सेल में सबसे सस्ते में मिल रहा है. प्लेटफॉर्म पर ये 36 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 6,399 रुपये में मिल रहा है. स्मार्टफोन से भी सस्ते में आपको स्मार्ट टीवी मिल रहा है. प्लेटफॉर्म इ पर कई बैंक ऑफर्स और एक्सेचेंज ऑफर भी दे रहा है. इसके अलावा अमेजन की तरह इस पर भी आपको नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन मिल रहा है.
Thomson 7.5kg Washing Machine
स्मार्ट टीवी के अलावा आपको वॉशिंग मशीन खरीदने का बेहतरीन मौका मिल रह है. फ्लिपकार्ट पर थॉमसन की 7.5 किलोग्राम की वॉशिंग मशीन आपको 33 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 7,690 रुपये में मिल रही है.
White-Westinghouse 7.5 kg Washing Machine
ये 3डी वॉश सेमीऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन आपको अमेजन पर 35 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 7,490 रुपये में मिल रही है. इसमें आपको व्हाइट कलर ऑप्शन मिल रहा है. इसका लिक काफी अच्छा है. ये डिटर्जेंट बॉक्स, 360 वॉश, मैजिक फिल्टर और सोक ऑप्शन के साथ आती है.
ऊपर बताए गए स्मार्ट टीवी और वॉशिंग मशीन मॉडल्स के अलावा दूसरी कंपनियों के कई मॉडल्स पर डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है. अगर आप चाहें तो अपनी पसंद, जरूरत और बजट के हिसाब से डिस्काउंट का बेनिफिट ले सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *