Smartphone Overheating: आपकी ये 5 गलतियां स्मार्टफोन को कर देती हैं गर्म, इन तरीकों से करें ठंडा

Smartphone Care Tips: आजकल स्मार्टफोन हमारे जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन गया है. हम इसका इस्तेमाल हर काम के लिए करते हैं, चाहे वो बात करना हो, गेम खेलना हो या फिर इंटरनेट चलाना हो. लेकिन कभी-कभी फोन का ज्यादा इस्तेमाल या गलत तरीके से इस्तेमाल करने से फोन गर्म होने लगता है. हम कई बार जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलती कर जाते हैं, जिससे फोन ओवरहीट हो जाता है. इससे फोन में ब्लास्ट होने का भी खतरा पैदा हो जाता है.
आपका फोन चाहे महंगा हो या सस्ता, गलत तरीके से स्मार्टफोन चलाना ओवरहीट को दावत दे सकता है. अगर आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ आदतें बदलनी होंगी. आइए उन पांच आदतों के बारे में बात करते हैं जो आपके फोन को गर्म करती हैं.
स्मार्टफोन गर्म होने के 5 कारण
इन पांच कारणों से फोन गर्म हो सकता है-
ज्यादा इस्तेमाल: अगर आप लगातार कई घंटों तक गेम खेलते हैं, वीडियो देखते हैं या फिर हैवी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे फोन का प्रोसेसर ज्यादा काम करता है और फोन गर्म होने लगता है.
चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल: कई लोग फोन चार्ज करते समय भी उसका इस्तेमाल करते रहते हैं, जिससे फोन की बैटरी पर ज्यादा दबाव पड़ता है और फोन गर्म हो जाता है.
सीधी धूप में रखना: अगर आप फोन को सीधी धूप में रखते हैं, तो इससे फोन की बैटरी और इंटरनल कंपोनेंट्स गर्म हो जाते हैं.
खराब कवर: अगर आप फोन पर मोटा या रबर का कवर इस्तेमाल करते हैं, तो इससे फोन की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती है और फोन गर्म होने लगता है.
वायरस या मैलवेयर: कभी-कभी लोग अनजान लिंक पर क्लिक कर देते हैं, जिससे वायरस और मैलवेयर आने का खतरा पैदा होता है. ये खतरनाक वायरस और मैलवेयर भी फोन को गर्म कर सकते हैं.
फोन को ठंडा करने के तरीके
ये तरीके फोन को ठंडा रखने के काम आ सकते हैं-
फोन बंद करें: अगर आपका फोन ज्यादा गर्म हो रहा है, तो सबसे पहले उसे बंद कर दें. इससे फोन का प्रोसेसर ठंडा हो जाएगा और फोन की बैटरी पर भी कम दबाव पड़ेगा.
कवर निकालें: अगर आप फोन पर कवर लगा रखते हैं, और फोन गर्म होता है तो उसे निकाल दें. इससे फोन की गर्मी आसानी से बाहर निकल पाएगी.
ठंडी जगह पर रखें: फोन गर्म हो रहा हो तो किसी ठंडी जगह पर रखें, जैसे कि पंखे के सामने या एयर कंडीशन वाले कमरे में. इसे फ्रिज में रखने की गलती ना करें.
चार्जिंग बंद करें: फोन को चार्जिंग से हटा दें और जब तक वो ठंडा न हो जाए, तब तक उसे चार्ज न करें.
गैरजरूरी ऐप्स बंद करें: जिन ऐप्स का आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उन्हें बंद कर दें या अनइंस्टॉल करें. इससे फोन का प्रोसेसर कम काम करेगा और फोन ओवरहीट होने से बचेगा.
वायरस स्कैन करें: अगर आपको लगता है कि आपके स्मार्टफोन में वायरस या मैलवेयर हो सकता है, तो किसी अच्छे एंटी-वायरस ऐप से फोन को स्कैन करें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *