Smartphone under 50000: 50 हजार से कम में आने वाले पावरफुल स्मार्टफोन, फीचर्स भी है खास

स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है और 40 से 50 हजार रुपये का बजट है तो ये डिस्काउंट आपके लिए है. इन स्मार्टफोन का लुक काफी क्लासी है और कीमत के हिसाब से फीचर्स भी दमदार मिलते हैं. इन स्मार्टफोन में आपको फोटो-वीडियो के लिए शानदार कैमरा सेटअप मिलता है जो अच्छी क्वालिटी का फोटो वीडियो कैप्चर कर सकता है. यहां जानें कि आप 40-50 हजार रुपये बजट में कौन-कौन से स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.
OnePlus 11R 5G
वनपल्स के इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट करती है. Qualcomm Snapdragon 8+ जेनरेशन 1 चिपसेट से लैस इस फोन की ओरिजनल कीमत 44,999 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 27 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 32,999 रुपये में ले सकते हैं.
Apple iPhone 13
एपल का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आपको काफी कम दाम में मिल रहा है. यानी 40 से 50 रुपये के बजट में एंड्रॉयड ही नहीं एपल का आईफोन भी मिल रहा है. वैसे आईफोन पिंक की कीमत 59,900 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 19 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 48,799 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है. आईफोन के कैमरा क्वालिटी के से तो आप वाकिफ ही हैं. इसमें आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है दोनों कैमरा 12 मेगापिक्सल हैं. वहीं इसका फ्रंट कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का दिया गया है.
iQOO Z7 Pro 5G
इस स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलती है, 1080 x 2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट करती है. फोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर पर चलता है. फोटो-वीडियो के लिए डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64MP, सेकंडरी कैमरा 2MP कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इसमें 16MP का कैमरा मिलता है. ये स्मार्टफोन आपको अमेजन पर 23 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 23,999 रुपये में मिल रहा है.
इन स्मार्टफोन के अलावा भी आपको कई स्मार्टफोन मिल रहे हैं जिन पर आप डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इन दिनों स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *