Snapdragon 8 Gen 2 की ताकत के साथ iQOO Neo 9 Pro, 22 फरवरी को होगा इंडिया में लॉन्च
iQOO Neo 9 Pro 22 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होगा। कंपनी ने बीते दिनों जहां इस फोन को सोशल मीडिया के जरिये टीज़ किया था वहीं आज इस मोबाइल की लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन्स को भी ऑफिशियल अनाउंस कर दिया है। आइकू इंडिया की ओर से बता दिया गया है कि यह स्मार्टफोन पावरफुल मोबाइल चिपसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आएगा। इसकी फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
iQOO Neo 9 Pro इंडिया लॉन्च डिटेल
आइकू कंपनी आने वाली 22 फरवरी को भारत में एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने वाली है। इसी ईवेंट के मंच से ब्रांड की नई ‘नियो’ सीरीज़ भारतीय बाजार में उतारी जाएगी। कंपनी आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर चुकी है इस दिन आइकू नियो 9 प्रो इंडिया में लॉन्च होगा। यह लॉन्च ईवेंट कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित शॉपिंग साइट अमेजन पर भी टेलीकॉस्ट होगा जिनके लिंक हम जल्द ही यहां अपडेट करेंगे।
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 की ताकत
आइकू ने अनाउंस कर दिया है कि नया नियो 9 प्रो स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के पावरफुल मोबाइल चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 से लैस होगा। गौरतलब है कि यह चिपसेट 1.7मिलियन से भी अधिक AnTuTu benchmark score प्राप्त कर चुका है। ब्रांड की ओर से जानकारी दे दी गई है कि इंडिया में iQOO Neo 9 Pro 12GB RAM + 256GB Storage और 8GB RAM + 256GB Storage में बिकेगा।
iQOO Neo 9 Pro के स्पेसिफिकेशन (लीक)
डिस्प्ले: iQOO Neo 9 Pro में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले लगाया जा सकता है। जिस पर 2800 x 1260 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, एचडीआर 10 तकनीक और इंडस्ट्री का बेस्ट 144Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
कैमरा: iQOO Neo 9 Pro में डुअल रियर कैमरा OIS तकनीक के साथ दिया जाएगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल SONY IMX920 सेंसर शामिल रहेगा। इस सेंसर की पुष्टि कंपनी द्वारा भी की जा चुकी है। वहीं फोन में 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद हो सकता है।
बैटरी: बैटरी के मामले में iQOO Neo 9 Pro 5160mAh की बैटरी और 120वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकता है।
अन्य: iQOO Neo 9 Pro में डुअल सिम 5G, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स होंगे।
ओएस: यह फोन भारत में लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित Funtouch OS 14 पर काम कर सकता है