पाकिस्तान में इतना महंगा है एक समोसा… एक बार सुप्रीम कोर्ट को भी देना पड़ा था दखल
भारत में आपको एक समोसा किसी भी आम दुकान पर 10 रुपये में मिल जाएगा. हालांकि, अगर आप किसी बड़ी दुकान पर जाते हैं जो काफी ज्यादा फेमस है तो वहां आपको ये समोसा ज्यादा से ज्यादा 20 रुपये का मिल जाएगा. लेकिन पाकिस्तान में समोसे की कीमत इससे भी ज्यादा है.दरअसल, एक साल पहले न्यूजीलैंड का एक यूट्यूबर कार्ल रॉक (karl Rock) पाकिस्तान के फैसलाबाद घूमने गया था. वहां जा कर जब उसने फैसलाबाद के घंटा चौक स्थित एक दुकान से समोसा खाया तो उसे दो समोसे के 80 पाकिस्तानी रुपये चुकाने पड़े. हलांकि, इस समोसे के साथ थोड़ा सा छोला और रायता भी दिया गया था.
वहीं पाकिस्तान के ऑनलाइन ग्रोसरी डिलेवरी प्लेटफॉर्म पर जब हमने चेक किया तो हमें पता चला कि 32 आलू के कच्चे समोसे का एक पैकेट 650 पाकिस्तानी रुपये का था. वहीं सेम पैकेट चिकन समोसे की कीमत 800 पाकिस्तानी रुपये थी । अब आते हैं कि पाकिस्तान में समोसे की कीमत का मामला कब अदालत में पहुंचा था. दरअसल, साल 2009 में पाकिस्तान की एक प्रांतीय अदालत ने समोसे की कीमत 6 रुपये तय कर दी थी. यानी अगर कोई दुकानदार 6 रुपये से अधिक में समोसा बेचता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाता.
इस फैसले के विरोध में पंजाब बेकर्स एंड स्वीट्स फेडरेशन ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी. वो हाईकोर्ट तक गए. हालांकि, लाहौर हाईकोर्ट ने इस मामले को खारिज कर दिया. अब पंजाब बेकर्स एंड स्वीट्स फेडरेशन ने पाकिस्ता के सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में साल 2017 में अपना फैसला सुनाया. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट का फैसला पंजाब बेकर्स एंड स्वीट्स फेडरेशन के पक्ष में आया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक समोसे की कीमत 6 रुपये से अधिक हो सकती है.