तो क्या सास के तानों की वजह से Ankita Lokhande का मूड हुआ था खराब, कहा- ‘परिवार की इज्जत मिट्टी में…’

टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को हाल ही में बिग बॉस के 17वें सीजन में देखा गया था। अंकिता ने शो में अपनी मजबूत पकड़ के कारण टॉप 5 में जगह बनाई लेकिन वो टॉप 3 तक का सफर तय नहीं कर पाईं।

बिग बॉस खत्म होने के बाद अंकिता लोखंडे को काफी परेशान देखा गया था। लोगों को लग रहा था कि वो हार गई हैं और इस वजह से वो ऐसा कर रही हैं तो अब कहानी का एक और पहलू सामने आया है। लोगों का मानना है कि अंकिता लोखंडे अपनी सास की वजह से भी काफी अपसेट हो सकती हैं क्योंकि उन्होंने कुछ ऐसी बात बोली थी जिसे सुनकर शायद किसी को भी गुस्सा आ जाए।

शो में सलमान खान ने अंकिता लोखंडे और उनकी सास से एक दूसरे से कुछ वादे करवाए। अंकिता ने अपने परिवार, अपनी सास का ख्याल रखने और जीवन भर विक्की के साथ लड़ाई न करने और प्यार से रहने का वादा किया। अंकिता की सास ने एक्ट्रेस से कहा कि अंकिता को एक और वादा करना चाहिए कि वह जहां परिवार की इज्जत मिट्टी में मिल जाए ऐसे शो में हिस्सा नहीं लेगी और यहीं से अंकिता का मूड खराब हो गया था।

अंकिता और उनकी सास में इससे पहले भी काफी बहस देखने को मिल चुकी है। अंकिता की सास जब बिग बॉस के घर में आई थीं तो उन्होंने बताया था कि जब अंकिता ने विक्की को लात मारी थी तो विक्की के पापा ने अंकिता की मां को फोन करके पूछा था कि क्या वो भी अपने पति को ऐसे ही लात मारती थीं। ये सुनकर अंकिता भड़क गई थीं और उन्होंने अपनी सास से कहा कि उन्हें उनकी मां को फोन नहीं करना चाहिए था।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *