कार्तिक आर्यन से मिलने की इतनी चाह, बेकाबू हुई भीड़, तोड़ डाले बैरिकेड्स
कार्तिक आर्यन मस्तमौला मिजाज के हैं. हाल ही में वो अपनी दरियादिली को लेकर सुर्खियां बटोर रहे थे कि किस तरह उन्होंने अपने बॉडीगार्ड के एक्सीडेंट के बाद उनका ध्यान रखा. इस बात से ये भी जाहिर हुआ कि वो अपने परिवार के अलावा अपने से जुड़े सभी लोगों के लिए कितने फ्रिकमंद रहते हैं.
ऐसे ही उन्हें कई बार अपने फैन्स के साथ फोटो खिंचाते और सेल्फी लेते हुए देखा गया है. हाल ही में कार्तिक आर्यन फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 के लिए गुजरात पहुंचे थे. वहां भी उनके फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब थे. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, 28 जनवरी 2024 को जब वो दर्शकों से मिलने पहुंचे तो फैन्स उन्हें देखकर एक्साइटेड हो गए. उन्हें देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ लगी थी जो एकदम से बेकाबू हो गई. समारोह में सेफ्टी के लिए बेरिकेड्स लगाए गए थे. लेकिन वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई बैरिकेड्स तोड़कर एक-दूसरे पर जा गिरी. गनीमत रही कि कार्तिक आर्यन फैन्स से हाथ मिलाकर थोड़ी देर पहले ही बैरिकेड्स से पीछे हट गए थे, जिस वजह से वो हादसे से बच गए और उन्हें कोई भी चोट नहीं आई. अगर कार्तिक पीछे नहीं हटते तो हादसा हो सकता था. हालांकि वक्त रहते पुलिस ने भीड़ पर काबू पा लिया और सभी को कंट्रोल में किया गया.