तो अब इस वजह से सलमान खान के साथ नई फिल्म नहीं बनाएंगे सूरज बड़जात्या!
सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. टाइगर 3 के बाद अब फैन्स को सलमान खान की अगली फिल्म का इंतजार है. हालांकि उनके पास पाइपलाइन में कई सारी फिल्में मौजूद हैं. हाल ही में खबर आई थी कि सलमान खान और सूरज बड़जात्या भी साथ में एक फिल्म करने वाले हैं. डायरेक्टर और एक्टर की इस जोड़ी ने साथ में कई सारी हिट फिल्में दी हैं. सूरज बड़जात्या की फिल्मों में सलमान ने प्रेम नाम के किरदार निभाकर सभी का दिल जीता है.
जब खबरें आई कि सलमान और सूरज बड़जात्या साथ में फिल्म बनाने वाले हैं, तो फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इतना ही नहीं फिल्म का नाम भी सामने आ गया था. खबर थी कि दोनों प्रेम की शादी नाम की फिल्म बनाने जा रहे हैं. लेकिन बाद में पता चला कि सलमान और डायरेक्टर की कई चीजों पर सहमति नहीं हो पा रही थी. जिसके चलते फिल्म को रोक दिया गया था. इसी बीच नई जानकारी सामने आई है कि सलमान खान और सूरज बड़जात्या के पास फिलहाल साथ में कोई प्रोजेक्ट नहीं है.
दोनों इस वक्त किसी भी फिल्म पर साथ काम नहीं कर रहे हैं. मेकर्स की तरफ से अभी तक किसी भी प्रोजेक्ट पर काम करने को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है. वहीं, एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान के साथ काम करने से पहले सूरज अपने बेटे के करियर पर फोकस करना चाहते हैं. डायरेक्टर अपने बेटे अवनीश बड़जात्या का करियर बनाना चहाते हैं. बता दें, सूरज बड़जात्या के बेटे ने बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू कर लिया है.
उन्होंने फिल्म ‘दोनो’ को डायरेक्ट किया है. हालांकि उनकी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. माना जा रहा है कि सूरज बड़जात्या अपने बेटे की पहली के फ्लॉप होने के चलते काफी परेशान हैं और अब वह अपना पूरा ध्यान अवनीश के करियर पर देना चाहते हैं. इस वक्त सूरज अपने बेटे की अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं.