रात में दूध में भिगो दें ये एक चीज और सुबह खाली पेट कर लें सेवन, फौलाद सी मजबूत बन जाएंगी कमजोर हड्डियां
ठंंड के मौसम में हमारी हड्डियां काफी कमजोर हो जाती हैं. हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए आप अपनी डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल कर सकते हैं. असल में हड्डियों को मजबूत बनाने में कैल्शियम अहम भूमिका निभाता है. कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए आप दूध का सेवन कर सकते हैं. दूध को सेहत के लिए गुणों का खजाना कहा जाता है. मगर आप दूध में एक चीज को मिला लेते हैं तो इससे आपके शरीर को कई अनगिनत लाभ मिल सकते हैं. हम बात कर रहे हैं खजूर की. खजूर को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. तो चलिए जानते हैं हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए कैसे करें खजूर और दूध का सेवन.
खजूर और दूध का साथ में सेवन सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है. आपको बता दें कि खजूर में फाइबर, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, प्रोटीन, मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसके अलावा दूध में भी ढेरों गुण मौजूद होते हैं, जो शरीर को सेहतमंद रखने में मदद कर सकते हैं.
कैसे करें खजूर और दूध का सेवन- (How To Use Khajoor)
कमजोर हड्डियों की समस्या से परेशान हैं तो आप खजूर और दूध का सेवन कर सकते हैं. क्योंकि दूध को कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मददगार है. हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए आप रात में दूध में 3-4 खजूर को भिगोकर रख दें. फिर अगली सुबह इस दूध को पी लें और इसके खजूर भी खा लें. इसके अलावा भी आप खजूर का सेवन कर सकते हैं. अगर आप रात में दूध में खजूर को भिगोना भूल गए हैं तो आप सुबह 2-3 खूजर को दूध के साथ खा लें. खजूर और दूध के सेवन से सिर्फ हड्डियों को ही मजबूत नहीं बल्कि, वजन को भी कम किया जा सकता है.