Sokudo Acute Electric Scooter Review: 150km की रेंज और कीमत लगभग 1 लाख रुपये, कैसा है ये ई-स्कूटर

Sokudo Acute ई-स्कूटर का वजन 109 किलोग्राम है. इसकी लंबाई 1915mm, चौड़ाई 680mm, ऊंचाई 1140mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है. इलेक्ट्रिक स्कूटर के मोटर की पावर 2300W की है. एक बार की फुल चार्जिंग पर ये 150 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. इसमें 3.1kWh की लीथियम बैटरी दी गई है, जिस पर कंपनी 3 साल की वारेंटी दे रही है. इस चार्ज होने में करीब 4 से 5 घंटे का समय लगता है और टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे की है. वीडियो में आप देख सकते हैं ये ई-स्कूटर 1.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत के हिसाब से कैसा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *