Sokudo Acute Review: एक बार चार्ज करने पर 150 किमी दौड़ेगा, कैसा रहेगा मोटी बॉडी वाला ये Electric Scooter?

Sokudo Acute Review in Hindi: पेट्रोल और डीजल के खर्च से बचने के लिए आजकल इलेक्ट्रिक गाड़ियां (EV) काफी ट्रेंड में हैं. इसलिए आप देखते हैं कि रोड पर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. अगर आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने निकलें तो मार्केट में कई ऑप्शन मिल जाएंगे. एक ऐसा ही इलेक्ट्रिक स्कूटर है Sokudo Acute. यह स्कूटर मेरे पास 15 दिन तक रहा है, और इसे चलाकर मैंने इसकी खूबियों को परखा. इस रिव्यू में आप पढ़ सकते हैं कि इसके साथ मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा.
सोकुडो एक इंडियन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड है और ये एक्यूट रेंज में काफी शानदार डिजाइन के इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करता है. मेरे पास जो इलेक्ट्रिक स्कूटर रिव्यू के लिए आया वो ब्लैक कलर में Sokudo Acute है. यह एक्यूट रेंज का सबसे टॉप मॉडल है. आइए जानते हैं कि इसकी परफॉर्मेंस कैसी रही.
Sokudo Acute: डिजाइन
डिजाइन की बात करें, तो इसका लुक काफी शानदार है. जब आप इसकी बॉडी को टच करके देखेंगे तो इसकी मजबूती का खुद अहसास हो जाएगा. आमतौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बॉडी प्लास्टिक की होती है, इसकी बॉडी भी प्लास्टिक की है. लेकिन इसमें एक खास बात है कि इसकी प्लास्टिक बॉडी की मोटाई दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के मुकाबले ज्यादा है.आम इलेक्ट्रिक स्कूटर में प्लास्टिक की मोटाई लगभग 2mm-3mm होती है, लेकिन सोकुडो एक्यूट में लगभग 5.5mm मोटाई वाली प्लास्टिक लगी है.
Sokudo Acute: हेडलाइट. (Mohd Jishan/TV9)
इसके अलावा इसका चेसिस भी काफी भारी और मजबूत है. एक्यूट को बनाने में लगभग साढ़े 26 किलोग्राम से ज्यादा वजन का चेसिस लगा है, जबकि आम इलेक्ट्रिक स्कूटर में करीब 18 किलोग्राम का चेसिस मिलता है. एक और खास बात चेसिस को फ्लैक्सिबल आयरन से बनाया गया है, इसलिए ये जल्दी से टूटता नहीं है.
Sokudo Acute: परफॉर्मेंस और हैंडलिंग
इसे चलाना काफी मजेदार एक्सपीरियंस रहा. इसकी सीट आपको आरामदायक सफर करने का अहसास देती है. सीट की ऊंचाई भी ठीक है, और लड़कियों को भी इसे चलाने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी. इसका बैक सीट गार्ड मेटल का है. एक्यूट स्कूटर का वजन 109 किलोग्राम है. इसे ड्राइव करने में कोई परेशानी नहीं होती है. इसमें ट्यूबलेस टायर मिलेंगे, और अगले व्हील पर डिस्क ब्रेक हैं, तो ब्रेकिंग में भी कोई समस्या नहीं होती है.
Sokudo Acute: मेटल गार्ड और टेल लाइट. (Mohd Jishan/TV9)
इसमें रिवर्स मोड भी है, यानी अगर आपको स्कूटर पीछे धकेलना हो तो इस मोड का इस्तेमाल किया जा सकता है. रिवर्स मोड पर ये स्कूटर 9 किमी/घंटे की टॉप स्पीड से पीछे की तरफ चल सकता है. मैंने जब इसे रिवर्स मोड पर चलाया तो आसानी से चल गया. लेकिन बिना रिवर्स मोड चालू किए स्कूटर को पीछे धकेलने में थोड़ी दिक्कत होती है.
Sokudo Acute: बैटरी और चार्जिंग
इसमें 3.1 kWh लीथियम टाइप (LFP) का बैटरी पैक मिलता है. कंपनी 30 हजार किलोमीटर की मोटर वारंटी देती है. जबकि 3 साल की बैटरी वारंटी मिलती है. इसे फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है. आप घर के नॉर्मल थ्री-पॉइंट प्लग से कनेक्ट करके इसे चार्ज कर सकते हैं. इसकी बैटरी रिमूवेबल है, इसलिए जरूरत होने पर आप बैटरी को बाहर निकालकर चार्ज कर सकते हैं.

Sokudo Acute: ड्राइविंग रेंज
हर कोई जानना चाहता है कि सोकुडो एक्यूट की ड्राइविंग रेंज कितनी है. रेंज की बात करें कंपनी सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है. मैंने इसे रोजाना 80 किलोमीटर चलाया है. मैंने इसे डेली एक बार चार्ज करके, 70 किमी/घंटे की टॉप स्पीड पर 80-90 किलोमीटर चलाया है.
Sokudo Acute: डिस्प्ले. (Mohd Jishan/TV9)
अगर आप फर्स्ट मोड पर चलाएंगे तो एक बार के चार्ज में ये 150 किलोमीटर के आसपास चल जाएगा. एक्यूट में कुल तीन मोड दिए गए हैं, जिनकी टॉप स्पीड क्रमश: 40 किमी/घंटा, 55 किमी/घंटा और 70 किमी/घंटा है.
Sokudo Acute: क्या कमी रही?
सोकुडो एक्यूट की परफॉर्मेंस बढ़िया रही लेकिन कुछ कमी भी देखी गई जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीट के नीचे स्टोरेज के लिए काफी कम जगह मिलती है. आप इसमें एक हेलमेट भी नहीं रख सकते हैं. अगर आपके पास ज्यादा सामान है, तो अलग से इंतजाम करना होगा.
Sokudo Acute: बूट स्पेस. (Mohd Jishan/TV9)
रिवर्स मोड पर तो ये स्कूटर पीछे की तरफ बढ़िया चलता है लेकिन बिना रिवर्स मोड चालू किए पीछे करने में थोड़ी परेशानी होती है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए रेंज सबसे ज्यादा अहमियत रखती है. एक्यूट के डिजिटल डिस्प्ले में आप यह तो देख सकते हैं कि स्कूटर कुल कितने किलोमीटर चला, लेकिन यह पता नहीं चलता कि एक बार चार्ज करने पर इसने कितनी दूरी तय की है.
Sokudo Acute: क्या खरीदना चाहिए?
नोएडा सब्सिडी के बाद सोकुडो एक्यूट की एक्स-शोरूम कीमत 1.16 लाख रुपये है. एक्यूट की एक्स-शोरूम कीमत आपके राज्य में कितनी ईवी सब्सिडी मिल रही है, इस पर निर्भर करती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, रेंज और फीचर्स के बारे में आप जान चुके हैं. अपनी ड्राइविंग स्टाइल और जरूरत के हिसाब से आप तय कर सकते हैं कि एक्यूट आपके लिए कैसा रहेगा. इस रिव्यू में हम Sokudo Acute को 5 में से 4 स्टार रेटिंग देते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *