Solar Car: मेड-इन-इंडिया सोलर कार जो मुफ्त में दौड़ेगी 4000km, कीमत भी 10 लाख से कम

पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक गाड़ियां तो आपने बहुत देखी होंगी लेकिन क्या आपको पता है कि भारतीय बाजार में एक कंपनी ऐसी भी है जिसके पास Solar Car है? Vayve Commercial Mobility ने भारत में तैयार की गई एक ऐसी सोलर कार को बनाया था जो सूरज की रोशनी से चार्ज होकर दौड़ सकती है.
याद दिला दें कि इस Vayve CT5 Solar Car को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था. इस सोलर कार को टैक्सी लाइनअप के लिए डिजाइन किया गया है. गौर करने वाली बात यह है कि ये सिर्फ सोलर नहीं बल्कि Electric Car भी है जिसे चार्ज किया जा सकता है.
Vayve CT5 Range
इस गाड़ी को लेकर कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में ये कार 330Km की दूरी तय कर सकती है. 500 लीटर बूट स्पेस के साथ आने वाली इस गाड़ी को फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ पेश किया गया है.
इस गाड़ी में लगी बैटरी पर 3 साल या 1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी मिलती है. 70kmph की टॉप स्पीड से दौड़ने वाली इस गाड़ी में पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए फ्रंट डिस्क ब्रेक दी गई है. कार में बैठने वाले पांचों पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट्स भी मिलेंगी.
ये कार 6 सेकेंड में 0 से 40 की रफ्तार पकड़ लेती है. ये कार 3.3kW और 30kW दो ऑप्शन्स में पेश हुई है, 30kW वाले वेरिएंट के साथ ये गाड़ी तेजी से फुल चार्ज हो जाएगी. इस गाड़ी के रूफ पर सोलर पैनल दिए गए हैं. कंपनी के मुताबिक, रूफ पर लगे सोलर पैनल की वजह से ये कार 1 साल में 4,000 किलोमीटर तक फ्री में चल सकती है.
Vayve CT5 Solar Car Price
कंपनी ने अब तक इस सोलर कार की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो इस गाड़ी की कीमत लगभग 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है. डिजाइन की बात करें तो ये कार चार के बजाय तीन पहियों के साथ आती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *