Solar Panal : घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने वालों की हुई बल्ले-बल्ले, केंद्र सरकार सब्सिडी के साथ देगी ये फायदा
बीते एक फरवरी को अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई अहम ऐलान किए। इसमें भी एक बड़ा ऐलान एक करोड़ घर की छत पर सोलर पैनल लगाने का था।
इसके जरिए लाभार्थी को 300 यूनिट तक की फ्री बिजली और सालाना 18000 रुपये तक की बचत होगी। अब मोदी सरकार की इस स्कीम पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने विस्तार से बात की है।
क्या कहा आरके सिंह ने
एक करोड़ परिवार के घर की छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा। इसे लगाने से लेकर मेंटेनेंट तक का काम सरकार करेगी। आरके सिंह ने बताया कि 3 किलोवाट तक सरकार 40 फीसदी सब्सिडी दे रही है,
जिसे बढ़ाकर 60 फीसदी किया जाएगा। इसके बाद लोन लेना होगा। यह लोन पब्लिक सेक्टर की कंपनियां लेंगी और वही सिस्टम लगाएंगी। आरके सिंह बताते हैं कि सोलर सिस्टम लगने के साथ ही परिवार की बिजली फ्री हो जाएगी।
कैसे होगी कमाई
दरअसल, छत पर जो सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे वो 300 यूनिट से ज्यादा बिजली पैदा करेंगे। इसी अतिरिक्त बिजली से पब्लिक सेक्टर की कंपनियां लोन का भुगतान कर सकेंगी।
ऐसा अनुमान है कि इससे कंपनियां लोन का भुगतान 10 साल में पूरा कर लेंगी। इसके बाद रूफ टॉप सोलर सिस्टम मकान मालिक का हो जाएगा।
इसके बाद मकान मालिक अपने सोलर सिस्टम से जनरेट बिजली के जरिए बड़ी रकम बचा सकते हैं। इस सिस्टम की लाइफ 25 साल है।
बजट में क्या हुआ था ऐलान
बजट में वित्त मंत्री ने कहा था कि छत पर सोलर सिस्टम लगाने से 1 करोड़ परिवार प्रत्येक महीने 300 यूनिट तक निःशुल्क बिजली प्राप्त कर सकेंगे।
निःशुल्क सोलर बिजली और बिजली वितरण कंपनियों को अधिशेष बिजली बेचने से परिवारों को हर वर्ष 15 हजार से 18 हजार रुपये की बचत होगी।
आपूर्ति और इन्स्टालेशन के लिए बड़ी संख्या में वेंडरों को मौका मिलेगा। मैन्युफैक्चरिंग, इन्स्टालेशन और मेंटेनेंस में टेक्नो स्किल रखने वाले युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे।