Sonbhadra News: मिट्टी का टीला ढहने से मलबे में दबे 4 मजदूर, 2 महिलाओं समेत तीन की मौत
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र केअनपरा थाना क्षेत्र में झिंगुरदह हनुमान मंदिर के पास मिट्टी के टीले से मिट्टी खोदते समय तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है जबकि एक अन्य युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक ओबरा थाना क्षेत्र से सफेद मिट्टी खोदने के लिए लगभग 15 लोग अनपरा क्षेत्र में आए थे। मिट्टी के टीले से मिट्टी खोदते समय अचानक टीला धंस जाने के चलते चार लोग मिट्टी के टीले के नीचे दब गए। घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। इसमें सभी चारों लोगों को निकाल गया, इनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सफेद मिट्टी खोदने के लिए आये थे
मृतकों के परिजनों को कहना है कि सभी लोग थाना ओबरा क्षेत्र के बैरपुर गांव से मिट्टी खोदने के लिए अनपरा में आए थे। इसी दौरान दोपहर लगभग 1:30 बजे टीला अचानक भरभराकर गिर गया। मृतक के परिजनों को कहना है कि पास में ही पहाड़ी की ब्लास्टिंग के चलते टीला अचानक गिर गया।
इस दुर्घटना में शिव कुमारी उर्फ लाली पत्नी अमेरिका गुर्जर 35 वर्ष, रामसूरत भारती 38 वर्ष पुत्र रामप्यारी भारती और रामेश्वरी देवी 45 वर्ष पत्नी रामकेश्वर की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य युवक रामजतन गुर्जर 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि यह सभी सफेद मिट्टी खोदने आए थे और यह सफेद मिट्टी घर की पुताई के काम में आता है जिसे लेने के लिए अनपरा क्षेत्र में आसपास के इलाकों के लोग आते हैं जिससे मिट्टी के घरों की पुताई की जा सके।