सोनी लिव ने जारी किया हुमा कुरैशी स्टारर शो ‘महारानी 3’ का ट्रेलर, फैंस में जागा उत्साह
अगर आप हुमा कुरैशी के फैन हैं, तो दिल थामकर बैठिए! अब बात ही कुछ ऐसी है। जी हां, कई दिनों से इंतजार था हुमा कुरैशी के शो ‘महारानी 3’ के ट्रेलर का। यह ट्रेलर सोनी लिव ने जारी कर दिया है।
इसकी टैगलाइन है प्रतीक्षा की तैयारी है जारी, फिर आ रही है महारानी! बता दे कि यह सीरीज मुख्यरूप से बिहार की राजनीति पर आधारित है।
मनोरंजक कहानी, बेहतरीन अदाकारी
आपको बता दें कि ‘महारानी 3’ को नरेन कुमार और डिंपल खरबंदा ने प्रड्यूस किया है। सुभाष कपूर द्वारा निर्मित और सौरभ भावे द्वारा निर्देशित है ‘महारानी 3’। इसकी मनोरंजक कहानी सुभाष कपूर और नंदन सिंह द्वारा लिखी गई है। कास्ट की बात करें, तो ये भी अपने आप में कुछ खास है।
नामी और अनुभवी अभिनेताओं को इसमें लिया गया है। इनमें हुमा कुरैशी, अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कानी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिब्येंदु भट्टाचार्य और सोहम शाह हैं। सभी किरदारों की एक अहम भूमिका है। ‘महारानी 3’ सोनी लिव पर 7 मार्च को स्ट्रीम किया जाएगा।
दर्शकों में उत्साह
महारानी के पिछले सीजन्स को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। रानी के रूप में हुमा की अदाकारी की जहां खूब चर्चा हुई, वहीं इसकी कहानी की भरपूर सराहना हुई। इसमें हुमा का एक ग्रामीण घरेलू राजनीति से जुड़ी महिला का किरदार काफी पसंद किया गया।
अब तीसरे सीजन को सोनी लिव पर देखने के लिए दर्शक खासे उत्साहित हैं। दो सफल सीजन्स के बाद तीसरे का क्रेज भी दर्शकों में खूब बना हुआ है। ट्रेलर को फैंस का अच्छा रिस्पाॅन्स मिल रहा है। जब इसकी शूटिंग खत्म हुई थी तब भी हुमा ने शूटिंग के अनुभव को बहुत शानदार बताया था। उनके मुताबिक, रानी का यह किरदार उनके करियर में एक गेम चेंजर साबित हुआ।