सौम्य सरकार ने ध्वस्त किया सचिन तेंदुलकर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड, फिर भी न्यूजीलैंड से हारा बांग्लादेश
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में 169 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस तरह से न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैच नेल्सन के सेक्सटॉन ओवल मैदान पर खेला गया, जहां सौम्य ने 14 साल पुराना सचिन तेंदुलकर का धांसू रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। सौम्य के अलावा बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ने 45 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की टीम पहले बैटिंग करते हुए 49.5 ओवर में 291 रनों पर ऑलआउट हो गई। जैकब डफी और विलियम ओरर्के ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
न्यूजीलैंड में किसी भी एशियाई सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे बड़े वनडे स्कोर का नाम सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2009 में क्राइस्टचर्च में खेले गए वनडे मैच में 163 रन बनाए थे। सचिन उस मैच में रिटायर्ड हर्ट हुए थे, अगर वह रिटायर्ड हर्ट नहीं हुए होते तो कम से कम 175 रन तो उनके नाम पर दर्ज हो ही गए होते और ऐसा हुआ होता, तो सौम्य यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाते। सौम्य ने 151 गेंदों पर 22 चौके और दो छक्कों की मदद से 169 रन ठोके। बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा, हालांकि अपनी दमदार पारी के लिए सौम्य को मैन ऑफ द मैच जरूर चुना गया।
न्यूजीलैंड ने जवाब में 46.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 296 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग ने 89 रन बनाए, वहीं हेनरी निकोल्स ने 95 रनों की पारी खेली। टॉम लाथम ने नॉटआउट 34 और टॉम ब्लंडल ने नॉटआउट 24 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड ने सीरीज का पहला मैच भी अपने नाम कर लिया था।