Heinrich Klaasen Retirement: साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

डीन एल्गर के बाद साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है। हेनरिक ने भारत के खिलाफ रांची में अक्टूबर 2019 में टेस्ट डेब्यू किया था। करीब 4 साल बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। 

हेनरिक क्लासेन ने अपने टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की। उन्होंने एक पोस्ट करते हुए लिखा कि कुछ रातों की नींद खराब करने के बाद ये सोचा है कि मैं सही निर्णय ले रहा हूं, मैंने रेड-बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। ये एक मुश्किल फैसला है, जो मैंने लिया है। क्योंकि ये खेल का मेरा अब तक का पसंदीदा फॉर्मेट है। मैदान के अंदर और बाहर जिन लड़ाइयों का सामना मैंने किया है, उन्होंने ही मुझे आज क्रिकेटर बनाया है। ये एक शानदार यात्रा रही है और मझे खुशी है कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सका। 

32 वर्षीय क्लासेन ने 2019 और 2023 के बीच साउथ अफ्रीका के लिए चार मैचों में खेलने के बाद लाल गेंद फॉर्मेट से दूर हो गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ भारत में ही खेली गई सीरीज के साथ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में देश का प्रतिनिधित्व किया और पिछले समर सीजन में वे दो मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले। हालांकि, उनका प्रदर्शन इन मैचों में अच्छा नहीं रहा और इस कारण से उनको साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम से साइडलाइन कर दिया गया। 

हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि हेनरिक को लाल गेंद का अनुभव नहीं है। उन्होंने 85 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें 46 से ज्यादा के औसत से कुल 5347 रन बनाए हैं। उन्होंने 12 शतक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर इस फॉर्मेट में 292 रन है, जब उन्होंने 4 डे सीरीज में बनाया था। क्रिकेट साउथ अफ्रीका को अपने रिटायरमेंट के बारे में बताते हुए क्लासेन ने कहा है कि कई रातों तक सोचने के बाद मैं इस नतीजों पर पहुंचा कि मुझे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Heinrich Klaasen (@heinie45)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *