दक्षिण मुंबई, नासिक या शिरडी… दो सीटों के साथ NDA में जल्द शामिल होगी MNS!
लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. महाराष्ट्र की सियासत में भी हर दिन उठापटक देखने को मिल रही है. ऐसे कयास पहले ही लगाए जा रहे थे कि लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए और मनसे यानी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एक साथ आ सकते हैं. इन कयासों को तब और बल मिला जब मनसे प्रमुख राज ठाकरे बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने दिल्ली पहुंच गए. सूत्रों के मुताबिक मनसे ने आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी से दो सीटों की मांग की है.
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले महाराष्ट्र में एनडीए का कुनबा और बड़ा होने वाला है. राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अगले 48 घंटे में एनडीए में शामिल हो सकती है. राज ठाकरे की इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह से औपचारिक मुलाकात भी हो चुकी है, बस सीटों को लेकर मामला थोड़ा फंसा हुआ दिखाई पड़ता है.
बता दें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे सोमवार रात जब दिल्ली पहुंचे तो उनके साथ उनके बेटे भी थे. पहले गृहमंत्री अमित शाह और राज ठाकरे की सोमवार रात ही मुलाकात प्रस्तावित थी, लेकिन सोमवार को बीजेपी कोरग्रुप की बैठकों के चलते अमित शाह से मुलाकात नहीं हो सकी. मंगलवार सुबह बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े दिल्ली के उस होटल में पहुंचे जहां राज ठाकरे रुके थे. वहां दोनों के बीच आधे घंटे से ज्यादा देर तक मुलाकात हुई. उसके बाद राज ठाकरे अपने बेटे के साथ गृहमंत्री अमित शाह के घर पहुंचे.
मनसे को एक सीट देना चाहती है बीजेपी
सूत्रों के मुताबिक राज ठाकरे ने अमित शाह से महाराष्ट्र की दो लोकसभा सीटें अपनी पार्टी के लिए मांगी हैं. इसमें से एक सीट दक्षिण मुंबई है. इस सीट पर राज ठाकरे और उनकी पार्टी का अच्छा खासा प्रभाव है. हालांकि दक्षिण मुंबई से अरविंद सावंत सांसद हैं जो उद्दव ठाकरे की पार्टी से हैं. दूसरी लोकसभा सीट है नासिक या शिरडी में से कोई एक. हालांकि बीजेपी राज ठाकरे को सिर्फ एक सीट देना चाहती है.
एक से दो दिन में बन सकती है बात
अमित शाह ने राज ठाकरे को कहा कि अगले एक-दो दिन में देवेंद्र फडनवीस उनके साथ मुंबई में बैठक करके सीट और गठबंधन की सारी औपचारिकता पूरी कर लेंगें. गौरतलब है कि देवेंद्र फणनवीस ने भी राज ठाकरे से गठबंधन के संकेत दिए थे. बता दें कि कई मुद्दों पर बीजेपी और राज ठाकरे की पार्टी का रुख एक रहा है. राज ठाकरे की पार्टी मराठी मानुष, क्षेत्रीय गौरव और हिंदुत्व के मुद्दे पर आक्रामक रहती है. सीटों को लेकर बीजेपी पर दबाव डाल रहे एकनाथ शिंदें को भी राज ठाकरे के जरिए बीजेपी संदेश दे रही है.