‘फाइटर’ से टक्कर लेने उतरी साउथ सुपरस्टार की फिल्म, हारी या जीती?
25 जनवरी को सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस में कमाई के मामले में धूम मचा दी है. फाइटर ने दो ही दिनों में 61 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
इसी फिल्म के साथ सिनेमाघरों में साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की मलैकोटै वालिबन भी रिलीज हुई. जिसके चलते अब मामला एक बार फिर बॉलीवुड वर्सेस साउथ हो गया है. तो बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की फिल्म के आगे मोहनलाल की फिल्म का क्या हाल हुआ, मलैकोटै वालिबन फाइटर से हारी या जीती, चलिए बताते हैं.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, मोहनलाल की फिल्म मलैकोटै वालिबन ने दो दिनों में 8.40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. यानी फिल्म अभी भी कमाई के मामले में ऋतिक रोशन की फाइटर से काफी पीछे है. फिल्म के दो दिनों के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन मोहनलाल की फिल्म ने 5.65 करोड़ और दूसरे दिन 2.47 करोड़ का कलेक्शन किया.
वहीं दुनियाभर में इस फिल्म ने 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. बजट की बात करें तो 63 साल के एक्टर की मलैकोटै वालिबन 40 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है और इसमें जबरदस्त वीएफएक्स का भी इस्तेमाल किया गया है. खास बात ये है कि मोहनलाल की इस फिल्म का ज्यादा प्रमोशन भी नहीं किया गया, इसके बाद भी फिल्म देखकर आए दर्शकों ने इसे मास्टरपीस बताया है.