कौशांबी में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की कार पर हमला, युवाओं ने काला झंडा दिखाकर किया विरोध
यूपी के कौशांबी में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर रविवार को कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। युवक उनकी गाड़ी के सामने आकर काला झंडा दिखाने लगे। साथ ही मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक सपा नेता राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव में शामिल होने जा रहे थे।
अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य रविवार को कौशांबी के मंझनपुर थाना क्षेत्र के आयोजित राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव में शामिल होने जा रहे थे। इस बीच कुछ युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया और काला झंडा दिखाने लगे। साथ ही मुर्दाबाद के नारे भी लगाने लगे। वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो युवकों को पकड़ लिया। इस मामले में पुलिस ने बयान जारी करते हुए बताया कि 4 फरवरी को राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का आयोजन हो रहा था। इसमें शामिल होने स्वामी प्रसाद मौर्य भी जा रहे थे रास्ते में कुछ लोगों ने उनके काफिले के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए काला झंड़ा भी दिखाया।