पुस्तक मेला में युवाओं के लिए खास ऑफर, अनुभव और पैसा भी, ऐसे करें आवेदन

आप युवा हैं और पढ़ने-पढ़ाने में रुचि रखते हैं तो निश्चित ही यह खबर आपके फायदे की है. 10 फरवरी से नई दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला लगने जा रहा है.

आठ दिन के इस मेले में देश-दुनिया के तमाम प्रकाशक, लेखक और पाठक शामिल होंगे. युवाओं के लिए पुस्तक मेला में काम करने का अच्छा मौका मिल रहा है. आठ दिन के शॉर्ट टर्म काम करके आपको शानदार अनुभव तो मिलेगा ही साथ ही, जेब खर्च के लिए पैसा भी मिलेगा.

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत- एनबीटी इस पुस्तक मेला का आयोजन करता है. यह मेला एशिया का सबसे बड़ा पुस्तक मेला होता है. प्रकाशकों के लिए यह एक तरह का कुंभ होता है. इसके सफल आयोजन के लिए बड़ी संख्या में फ्रीलांस वालंटियर्स की जरूरत होती है. सभी प्रकाशकों ने अपने-अपने स्टॉल पर अलग-अलग कामों के लिए वालंटियर्स से आवेदन मंगाये हैं.

हिंदी प्रकाशन जगत के प्रमुख हाउस राजकमल प्रकाशन, वाणी प्रकाशन, प्रभात प्रकाशन, हिंद युग्म, पेंगुइन प्रकाशन सहित तमाम प्रकाशकों को वॉलंटियर्स की जरूरत है. वॉलंटियर्स को पुस्तक मेला में सोशल मीडिया संभालने, लेखकों से संवाद करने, स्टॉल के प्रबंध में सहयोग करने जैसे काम करने होते हैं. निश्चित ही यह अपने-आप में अलग अनुभव होता है. इस काम के लिए प्रकाशकों को उन युवाओं की जरूरत होती है, जो अभी ग्रेजुएशन में हैं या जिन्होंने हाल ही में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया हो. इन बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए. साथ ही कंप्यूटर में दक्षता होनी चाहिए. वॉलंटियर्स को सोशल मीडिया पर काम करने का अनुभव होना चाहिए.

प्रभात प्रकाशन ने इस बारे में जारी विज्ञापन में कहा है कि आवेदन करने वाले की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए. पुस्तकों और लोगों से बातचीत करने में रुचि होनी चाहिए. अगर इन शर्तों को पूरा करते हैं तो अपना संक्षिप्त बायोडाटा व्हाट्सऐप नंबर- 80761- 42753 पर भेज सकते हैं या फिर hrprabhat77@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. चुने गए युवाओं को प्रतिदिन 750 रुपये का मानदेय दिया जाएगा.

वाणी प्रकाशन ने इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए वीडियो मैसेज जारी किया है. वाणी प्रकाशन में वॉलंटियर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी है. यहां आवेदन करने वाले को हिंदी-अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए. फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट जारी करने का अनुभव होना चाहिए. पुस्तकों, लेखकों और पाठकों के बीच आनंद लेने में रुचि होनी चाहिए. वीडियो एडिटिंग और फोटोग्राफी में रुचि होनी चाहिए. साथ ही पुस्तक मेला की गतिविधियों को पाठकों तक पहुंचाने में रुचि होनी चाहिए. वाणी प्रकाशन ने चुने गए वॉलंटियर्स को 500 रुपये प्रतिदिन मानदेय देने की बात कही है.

आवेदन मोबाइल नंबर- 9643331304 पर भेज सकते हैं या फिर vaniprakashan@gmail.com पर मेल कर सकते हैं.

हिंद युग्म के संचालक शैलेश भारतवासी ने बताया कि पुस्तक मेला जहां साहित्यप्रेमियों के लिए बड़ा आयोजन होता है, वहीं युवाओं को सीखने-सिखाने का मौका भी देता है. उन्होंने बताया कि बुक फेयर में तमाम सेलिब्रिटी आते हैं, साहित्य की दुनिया से, फिल्मी दुनिया से, खेल-खिलाड़ी और नेता भी. यह ऐसा अवसर होता है जिसमें युवाओं को बड़ी-बड़ी हस्तियोंं से मिलने का, उनसे सीखने का मौका मिलता है. शैलेश भारतवासी ने बताया कि हिंद युग्म के स्टॉल के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *