Oppo Reno 12, Reno 12 Pro के स्पेसिफिकेशंस लीक, मिलेगा 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा

Oppo ने एक महीने से भी कम समय पहले Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro लॉन्च किए थे। अब, एक नई रिपोर्ट में इसके अपग्रेड Oppo Reno 12 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। जानकारी कथित तौर पर एक इंटरनल डॉक्यूमेंट्स लीक से आई है, जिसमें दावा किया गया है कि स्मार्टफोन सीरीज में 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। डॉक्यूमेंट्स में यह भी साफ किया गया है कि स्मार्टफोन जून 2024 में लॉन्च किए जा सकते हैं। हालांकि, रिपोर्ट में स्मार्टफोन की कीमत की बात नहीं हुई है। यहां हम आपको Oppo Reno 12 सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

कथित लीक हुआ डॉक्यूमेंट MSPowerUser द्वारा देखा गया था, जिसमें दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई थी। खास बात यह है कि Oppo Reno 12 Pro को मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 चिपसेट से लैस बताया गया है, जिसका टेक्निकल नाम MTK DX2 है। हालांकि, वह कोड MediaTek Dimensity 9200 को दर्शाता है। वहीं Oppo Reno 12 में MKT 24M चिपसेट हो सकता है, जो कंपनी के किसी भी मौजूदा प्रोसेसर से मेल नहीं खाता है। हम यानी कि गैजेट्स 360 न तो किसी भी कथित डॉक्यूमेंट तक पहुंच पाए और किसी भी दावे को वेरिफाई करने में असमर्थ रहे।

Oppo Reno 12 Pro के स्पेसिफिकेशंस

रिपोर्ट के अनुसार, Oppo Reno 12 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले होगी। इसमें रियर ग्लास बैक पर कर्व्ड ऐजेस हो सकते हैं। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिल सकती है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस शामिल है। वहीं फ्रंट में ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। स्मार्टफोन में 12GB RAM के साथ 256GB और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। यह फोन IP65 रेटिंग से भी लैस होगा।

Oppo Reno 12 के स्पेसिफिकेशंस

Oppo Reno 12 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की OLED स्क्रीन मिलेगी। इस स्मार्टफोन में प्रो वेरिएंट के समान ही कैमरा यूनिट मिलती है। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार एक फ्रंट कैमरे में ऑटोफोकस नहीं होगा। इस स्मार्टफोन में 12GB RAM के साथ 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *