पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर… ट्रेनों की स्पीड थमी, हवाई सफर भी लगा ग्रहण

देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में कंपकंपाती ठंड पड़ रही है. पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है. दूसरी तरफ क्षेत्र में बेहद ठंडा तापमान और लगातार कोहरा छाया हुआ है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली, बिहार और यूपी में तापमान 3 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. ठंड ने इस बार सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप से लोग घरों में कैद हैं. घने कोहरे की वजह 10 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय और 25 घरेलू उड़ानें लेट हुई हैं. वहीं दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें देरी चल रही हैं.

वहीं अगले 4 दिनों तक देश के उत्तर पश्चिम इलाकों सीवियर कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है. 14 जनवरी के मौसम की बात करें तो उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, नॉर्थ राजस्थान में घने से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. कुछ जगहों पर विजिबिलिटी बिल्कुल जीरो है. मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, पालम, चंडीगढ़, अमृतसर, सफदरगंज और लखनऊ में जीरो विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई है. आईएमडी ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतने और फॉग लाइट का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

ठंड से 22 ट्रेनों में देरी

कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली करीब 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे ने दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनों के शेड्यूल को प्रभावित किया है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

वैज्ञानिक ने कहा, “इस सर्दी के मौसम में यह पहली बार है कि अमृतसर से डिब्रूगढ़ तक गंगानगर, पटियाला, प्रयागराज, अंबाला, चंडीगढ़, लखनऊ, बहराईच, दिल्ली, बरेली, वाराणसी और तेजपुर (असम) में शून्य विजिबिलिटी दर्ज की गई है.”

फ्लाइट्स की लैंडिंग हुई प्रभावित

कोहरे की वजह से हवाई सफर भी बुरी तरह से प्रभावित है. राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया है. कोहरे के कारण 10 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय और 25 घरेलू उड़ानें लेट हुई हैं. इसके अलावा हवाई अड्डे के रनवे पर घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के मद्देनजर, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन रुकावट हो रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *