हाईवे पर तेज़ रफ़्तार ट्रक पलटा, ड्राइवर-क्लीनर समेत 40 गायों की मौत
आंध्र प्रदेश के अनंतपुरम जिले में ट्रक पलटने से ड्राइवर-क्लीनर समेत 40 गायों की मौत हो गई. यह घटना कासेपल्ली टोल प्लाजा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर हुई. जहां मवेशियों को ले जा रही एक तेज़ रफ़्तार लॉरी का नियंत्रण बिगड़ा और वह पलट गई. इस हादसे में अभी तक ड्राइवर और क्लीनर की पहचान नहीं हो पाई है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 6 फरवरी की रात हुई. अगली सुबह जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली, वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. घटना की जांच शुरू करते हुए ड्राइवर और क्लीनर के शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया. मवेशियों के शवों को भी क्रेन की मदद से वहां से हटाया गया.
इस घटना पर स्थानीय पुलिस स्टेशन पामिडी के सर्कल इंस्पेक्टर रोशन ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. यह घटना कैसे हुई, तथा किसकी गलती से यह हादसा हुआ, इन सब बातों की जांच शुरू कर दी गई है.
पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं
24 सिंतबर 2023 को बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में मवेशियों से भरी गाड़ी और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई थी. इस दुर्घटना में गाड़ी के चालक और सह चालक दोनों की मौत हो गई थी. गाड़ी पर लदे तीन मवेशियों की भी घटनास्थल पर मौत हो गई थी. वहीं कई घायल हुए थे. इस दुर्घटना में करीब ढाई घंटे रेस्क्यू के बाद चालक और सह चालक के शव को बाहर निकाला गया था.
महाराष्ट्र में भी ऐसा ही हादसा
कर्नाटक के हीरियूर में केआरहल्ली गेट के पास हुई दो लॉरियों की भिड़ंत में एक व्यक्ति और 9 मवेशियों की मौत हो गई. महाराष्ट्र से कोलार इन मवेशियों को लॉरी से ले जाया जा रहा था. इस घटना में सह चालक की मौके पर ही मौत हो गई. तथा 10 मवेशियों में से 9 की मौत हो गई. एक घायल मवेशी को चल्लकेरे के पास एक स्थानीय गौशाला में भेजा गया था.