SpiceJet: 6 महीने में 132टका कमाई, सात शहर से हज यात्रियों को ले जाने के राइट्स, रॉकेट बनेगा यह शेयर!

शेयर बाजार की तेजी के दौर में शुक्रवार को स्पाइसजेट लिमिटेड के शेयरों में 13.28 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की जा रही थी और यह 8.5 रुपए की मजबूती पर 72.43 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे. स्पाइसजेट लिमिटेड 4960 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली भारत की एक लो कॉस्ट एयरलाइंस कंपनी है जिसके शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 73.60 रुपये जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 22.65 रुपए है.

स्पाइसजेट लिमिटेड के शेयर ने पिछले 1 महीने में निवेशकों को 8 जनवरी को 61 रुपए के निचले स्तर से 20 फ़ीसदी का बंपर रिटर्न दे दिया है. पिछले 6 महीने में स्पाइसजेट लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को 31 रुपए के निचले स्तर से 132 फीसदी का रिटर्न दिया है.

स्पाइसजेट लिमिटेड भारत के लो कॉस्ट एयरलाइन कारोबार की दिग्गज कंपनी है जिसके शेयरों ने निवेशकों को छोटी और लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्पाइसजेट लिमिटेड ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसे भारत के सात शहरों से इस साल हज फ्लाइट के राइट्स मिले हैं.

कंपनी ने श्रीनगर, गया, गुवाहाटी, भोपाल, इंदौर, औरंगाबाद और विजयवाड़ा से हज यात्रियों को लाने-ले जाने के लिए अधिकार हासिल किए हैं. चालू वित्त वर्ष में स्पाइसजेट ने 337 करोड रुपए का रेवेन्यू हज ऑपरेशन के जरिए हासिल किया है. स्पाइसजेट के पास इस समय पांच भारतीय शहरों से हज यात्रियों को लाने-ले जाने के अधिकार हैं.स्पाइसजेट हज यात्रियों को भारत के शहरों से ले जाने के लिए कंफर्टेबल ट्रैवल एक्सपीरियंस की व्यवस्था कर रही है. पिछले साल स्पाइसजेट ने तीन वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट हज यात्रियों के लिए शामिल किया था, इस साल भी कंपनी श्रीनगर से अधिक से अधिक हज यात्रियों को ले जाने की कोशिश करेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *