SpiceJet की कम होंगी मुश्किलें, एयरलाइंस ने जुटाए 744 करोड़ रुपए

बिजनेस डेस्कः बजट एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने शुक्रवार (26 जनवरी) को जानकारी दी है कि वह पूंजी निवेश के पहले राउंड में 744 करोड़ रुपए जुटाने में सफल रही है। ध्यान देने वाली बात ये है कि इस फंड को शेयरों के प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट और वारंट्स के जरिए जुटाया गया है।

एयरलाइंस ने जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 25 जनवरी को एक मीटिंग में कुल 54 सब्सक्राइबर्स को 5.55 करोड़ इक्विटी शेयर के अलॉटमेंट की इजाजत दी थी। इसके साथ ही एयरलाइंस के बोर्ड ने Elara India Opportunities Fund Limited और Silver Stallion Limited को कुल 9.33 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने मंजूरी भी दी है।

आगे और फंड जुटाएगी एयरलाइंस

लंबे वक्त से आर्थिक संकट से जूझ रही एयरलाइन स्पाइसजेट अलग-अलग तरीके से फंड जुटाने की कोशिश कर रही है। अगले राउंड का फंड कंपनी एक बार फिर वारंट और इक्विटी के जरिए इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है। शुक्रवार को कंपनी द्वारा 744 करोड़ रुपए का फंड जुटाने के बाद स्पाइसजेट के चेयरमैन व एमडी अजय सिंह ने कहा कि हम पर विश्वास बनाए रखने के लिए हम अपने निवेशकों के शुक्रगुजार हैं। इस फंड से एयरलाइन के संचालन को और विस्तृत करने में मदद मिलेगी।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *