Split AC में इस वजह से लग रही है गर्मी में आग, भूलकर भी आप न करें ये बड़ी गलती
गर्मी के मौसम में Split AC का सही ढंग से यूज करना काफी जरूरी है, अगर आप एक लापरवाही करते हैं तो आपके एयर कंडीशनर की आउट डोर यूनिट दिवाली के बम की तरह फट कर आग का गोला बन जाएगी. दरअसल इस यम भयंकर गर्मी पड़ रही है, जिस वजह से एयर कंडीशनर पर लोड भी बढ़ा है और कई एसी यूनिट में आग लगने की घटना सामने आई हैं.
Split AC में आग लगने की कई वजह होती हैं. इनमें से कुछ वजहों के बारे में हम आपको बता रहे हैं, जिनको ठीक करके आप अपने Split AC को दिवाली के बम की तरह फटने से बचा सकते हैं.
Split AC में आग लगने के कारण
Split AC को ओवरलोडेड सर्किट पर चलाने से वायरिंग पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे शॉर्ट सर्किट और आग लगने का खतरा होता है. इसके अलावा स्प्लिट एसी में आग लगने की एक और वजह होती है, जिसमें वोल्टेज में बार-बार उतार-चढ़ाव होने से AC के इलेक्ट्रिकल पार्ट्स पर असर पड़ता है, जिससे वे खराब हो सकते हैं और आग लगने का कारण बन सकते हैं.
Split AC की सर्विस बहुत जरूरी
Split AC की आउटडोर यूनिट छत पर लगी होती है, गर्मी की वजह से यूजर्स छत पर बहुत कम जाते हैं और उन्हें अपने एसी की आउटडोर यूनिट में लगने वाली गंदगी की जानकारी नहीं होती है. आउटडोर यूनिट में गंदगी जमा होने की वजह से कई बार कंप्रेसर का टेंपरेचर काफी ज्यादा बढ़ जाता है, जिससे इसमें विस्फोट हो जाता है और आउटडोर यूनिट में आग लग जाती है.
इसलिए Split AC की आउडोर यूनिट में विस्फोट होने से बचाने के लिए आपको स्टेब्लाइजर का यूज करना चाहिए. साथ ही एयर कंडीशनर की आउडोर और इनडोर यूनिट की समय-समय पर सर्विस कराते रहना चाहिए. वहीं आपको Split AC में जरा भी खराबी का आभास हो तो तुरंत टेक्नीशियन को बुला कर इसे ठीक कराना चाहिए.