बेंगलुरु में बास्केटबॉल खेलते नजर आए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, VIDEO में देखें उनका सटीक गोल
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार को बेंगलुरु पहुंचे हुए थे. जहां, उन्होंने नेताजी सुभाष साउथ सेंटर में पुरुष छात्रावास के उद्घाटन के बाद बास्केटबॉल खेलते हुए नजर आए. सेंटर में बास्केटबॉल खेलते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो गोल करते हुए नजर आ रहे हैं.
एक दिन पहले यानी शुक्रवार को अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया युवा खेल का दायरा केवल पदक जीतने तक सीमित नहीं है. यह युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मंच भी प्रदान करता है. खेलो इंडिया का आयोजन 19 से 21 जनवरी के बीच तमिलनाडु के चार शहरों चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै और त्रिची में किया जाएगा.
तमिलनाडु के चार शहरों में होगा खेलो इंडिया का आयोजन
खेलो इंडिया कार्यक्रम के आधिकारिक घोषणा के दौरान खेल मंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया युवा खेल केवल पदक जीतने तक सीमित नहीं है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु खेलो इंडिया युवा खेल के आयोजन के लिए तैयार है. यह खेल का केवल एक कार्यक्रम नहीं है बल्कि यह एक आंदोलन बन गया है.
खेलो आयोजन में हिस्सा लेंगे 5630 से अधिक खिलाड़ी
इस आयोजन में 5630 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. बता दें कि खेले इंडिया का मुख्य उद्देश्य देश में एक खेल संस्कृति को स्थापित करना है और खेल में उत्कृष्टता हासिल करना है. खेलों के जरिए बच्चों और युवाओं में समग्र विकास, सामुदायिक विकास, स्वस्थ जीवन शैली स्थापित करना है.
खेलो इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत साल 2018 में की गई थी. इसके तहत समय-समय पर अलग अलग राज्यों में खेल से जुड़े अलग-अलग इवेंट कराए जाते हैं और युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारा जाता है.