पब्लिसिटी के लिए फैलाई फेक न्यूज, पूनम पांडे पर कड़ा एक्शन हो, AICWA ने पुलिस से की FIR दर्ज करने की मांग

सर्विकल कैंसर पर जागरूकता फैलाने के लिए अपनी मौत की फेक न्यूज़ का सहारा लेना अब पूनम पांडे को भारी पड़ सकता है. ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पूनम पांडे और उनके मैनेजर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. शिकायत में पूनम और उनके मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है.

पत्र में ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने कहा है कि सर्विकल कैंसर की वजह से पूनम पांडे की मौत की फेक न्यूज से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री हैरान रह गई थी. इस फेक न्यूज़ को पूनम पांडे ने पब्लिसिटी स्टंट के लिए तैयार किया था और इसे उनके मैनेजर ने कंफर्म भी किया था. इस फेक न्यूज़ ने उन तमाम भारतीयों की भावनाओं को आहत किया है जिन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

एक्शन की मांग

पत्र में संस्था ने मुंबई के विक्रोली पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर से अपील की है कि वो मशहूर होने के लिए फेक न्यूज़ फैलाने पर पूनम और उनके मैनेजर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें. पत्र में कहा गया है कि इन दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि कोई और ऐसी हरकत न करे.

क्या है पूरा मामला

मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे को लेकर बीते रोज़ खबर आई कि सर्विकल कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया है. पूनम के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनके मौत की खबर की पुष्टि की गई. इसके बाद इंडस्ट्री के लोग हैरान हो गए. कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया. पर एक दिन बाद ही पूनम प्रकट हुईं और साफ कर दिया कि वो जिंदा हैं.

पूनम पांडे ने अपने इस कदम पर सफाई दी. पूनम ने बताया कि वो सर्विकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया. हालांकि उन्होंने उन लोगों से माफी भी मांगी है, जिनका दिल इस फेक न्यूज़ से दुखा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *