झूठ फैलाना ही ‘मोदी की गारंटी’, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का पीएम पर हमला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई बहस पर पीएम मोदी के जवाबी भाषण पर हमला बोला है. उन्होंने तंज कसा कि झूठ फैलाना ही ‘मोदी की गारंटी’ है! संविधान को नहीं माननेवाले, जिन्होंने दंडी मार्च और भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल नहीं हुए, वो लोग आज कांग्रेस को राष्ट्रभक्ति का ज्ञान दे रहे हैं. मोदी ने यूपीए सरकार पर अनगिनत झूठी बातें कहीं. उन्होंने कहा,” मैं पूछना चाहता हूं कि यूपीए के दौरान बेरोजगारी दर 2.2% था, आपके दौरान 45 सालों में सबसे ज्यादा क्यों है?”

उन्होंने सवाल किया कि यूपीए के 10 सालों में दौरान जीडीपी विकास दर औसतम 8.13% रहा, आपके दौरान केवल 5.6% क्यों? वर्ल्ड बैंक की माने तो 2011 में ही भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. हमने 10 साल में 14 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकला. इधर-उधर के भाषणों को कांट-छांट कर भ्रम आप फैला रहें हैं, झूठ आप फैला रहे हैं.

खरगे ने कहा कि डिजिटल इंडिया की तरक्की भारत ने की है, उसकी Foundation UPA ने Aadhaar-DBT-Bank Account के तहत कर दी थी. 65 करोड़ आधार हम 2014 तक दे चुके थे. DBT-PAHAL से सब्सिडी का काम शुरू हो गया था. स्वाभिमान योजना के तहत हम गरीबों के 33 करोड़ बैंक खाते भी खोल चुके थे.

उन्होंने कहा कि मोदी PSUs के बारे में कुछ बोले. हम याद दिला दें कि आपकी “बेचो और लूटो” की नीति ने अप्रैल 2022 तक 147 PSUs को पूरा, आधा या कुछ निजीकरण कर दिया है.

 

खरगे ने कहा कि सरकार में 30 लाख पद खाली पड़े हैं, और उसमें एससी, एसटी, ओबीसी के पद सबसे ज्यादा खाली हैं. अकेले 5 मंत्रालयों-रेलवे, स्टील, नागर विमानन, रक्षा (बिना सैनिकों के) और पेट्रोलियम में करीब 3 लाख पद खाली हैं.

सरकार के पास रोजगार डाटा नहीं

उन्होंने कहा कि एकलव्य स्कूलों की बात आपने की, पर ये नहीं बताया कि उनमें 70% शिक्षक कांट्रैक्ट पर ही है. यह दिल दुखाने वाली बात है कि पिछले 10 वर्षों में हमारे निर्यात और आयात के बीच का अंतर तीन गुना बढ़ गया है और इस तथ्य को जानते हुए भी सरकार इसे समस्या के रूप में स्वीकार नहीं करती और सुधार नहीं करती. मोदी आपने अपने दोनों सदनों के भाषण में केवल कांग्रेस को कोसा है.

उन्होंने कहा कि 10 सालों से शासन में होने के बावजूद अपने बारे में बात करने के बजाय सिर्फ कांग्रेस की आलोचना करते हैं. आज भी उन्होंने महंगाई, रोज़गार, आर्थिक समानता की कोई बात नहीं की? असल में सरकार के पास कोई डाटा नहीं है. एनडीए का मतलब ही नो डाटा एवलेवल सरकार सेंसस नहीं हुआ, आर्थिक सर्वेक्षण नहीं है, रोजगार डाटा नहीं, स्वास्थ्य सर्वेक्षण नहीं है. सरकार सारे आंकड़े छिपा कर झूठ फैलाती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *